Himachal Monsoon Session News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का सोमवार (18 सितंबर) दोपहर दो बजे आगाज हुआ. हिमाचल विधानसभा के पूर्व सदस्य खूब राम के निधन पर दु:ख व्यक्त करने के बाद विधानसभा में कार्यसूची को स्थगित कर दिया गया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नियम- 102 के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सरकारी प्रस्ताव लाने की अनुमति दी. इस प्रस्ताव के जरिए हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र को सरकारी प्रस्ताव भेजेगी कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए.
सदन में नियम- 102 के तहत चर्चा
नियम- 102 के तहत सरकारी प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच चर्चा चल रही है. जहां एक तरफ सरकार लगातार ग्राउंड जीरो पर लोगों तक मदद पहुंचाने का दावा कर रही है. तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष सरकार की कमियों को उजागर कर रहा है. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल बीजेपी से अनुरोध किया कि वह हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए राज्य सरकार के इस प्रस्ताव का समर्थन करें.
CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यंग्य करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता हिमाचल प्रदेश की आवाज को केंद्र सरकार के सामने रखने से डरते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा- 'डरो नहीं! हौसला हमसे लेना, चल आप जाना'. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के बीच विपक्षी दल को भी सरकार का साथ देना चाहिए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को कोई विशेष राहत पैकेज नहीं देती है, तो राज्य सरकार अपने संसाधनों से हिमाचल में एक विशेष पैकेज की घोषणा करेगी.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिया जवाब
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जवाब देते ग्राउंड जीरो पर हालात बिलकुल अलग हैं. उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र जाने के लिए 15 दिन तक का इंतजार करना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झूठ कहा. जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रियों में आपसी समन्वय की कमी है. एक मंत्री दूसरे की नहीं सुनता. दूसरा तीसरे की नहीं सुनता. तीसरा चौथा की नहीं सुनता और एक मंत्री तो किसी की भी नहीं सुनता. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी समझदार हैं और इशारे को बखूबी समझते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के दौरान बागवानों को आ रही परेशानी का भी जिक्र किया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सड़क के बंद होने की वजह से हिमाचल में सेब की पांच हजार करोड़ की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंच रहा है.
Himachal: सुक्खू सरकार के इस फैसले से अब हिमाचल में मंहगा हो जाएगा घर बनाना, पढ़ें पूरी जानकारी