हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए कितने घंटे चली कार्यवाही?
Himachal Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का समापन मंगलवार को हो गया. इस सत्र की कार्यवाही कुल 53 घंटे तक चली और उत्पादकता 96 फीसदी रही.
Himachal Pradesh Monsoon Session: हिमाचल की चौदहवीं विधानसभा के छठे सत्र की कार्यवाही का समापन मंगलवार को हो गया. इस मानसून सत्र के कार्यवाही 27 अगस्त को शुरू हुई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी.
इस मानसून सत्र में कुल 10 बैठकें प्रस्तावित थी, लेकिन सदन की सहमति के बाद एक दिन की बैठक बढ़ाई गई और मानसून सत्र में कुल 11 बैठकें हुई. इस सत्र की कार्यवाही कुल 53 घंटे तक चली और इसकी उत्पादकता 96 फीसदी रही. इस सत्र के दौरान कुल 480 तारांकित और 299 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार को और से उत्तर उपलब्ध करवाए गए.
नियम 62 के तहत 14 विषयों पर चर्चा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सत्र में नियम 62 के तहत 14 विषयों और नियम 63 के तहत एक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई. इस पर सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए. सत्र में 29 अगस्त और 5 सितंबर को दो दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस (Private Member Bill Day) के लिए निर्धारित थे. इस पर सदस्यों ने नियम-101 के तहत आठ गैर सरकारी संकल्प प्रस्तुत किए. इनमें से तीन संकल्पों पर सदस्यों ने सुझाव दिए और इस पर मंत्रियों की के से उत्तर दिए गए. उत्तर के मद्देनजर संकल्प वापस भी हुए.
नियम-102 के तहत दो सरकारी संकल्प पारित
इसके अलावा नियम- 102 के तहत दो सरकारी संकल्प पारित हुए. नियम- 130 के तहत 5 विषय चर्चा हेतु निर्धारित थे, जिस पर सदस्यों ने चर्चा की. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि कहा कि सदन में 25 सरकारी विधेयकों को सभा में पूर्णस्थापित किया गया.
इसके बाद इन्हें चर्चा कर पारित किया गया. नियम-324 के तहत विशेष उल्लेख के माध्यम से 12 विषय सभा में उठाए गए. सत्र में सभा की समितियों ने 45 प्रतिवेदन सभा में सबमिट किए. 21 दिसंबर 2023 को नियम- 101 के तहत पारित प्रस्ताव पर सरकार की ओर से की गई कार्रवाई से नियम- 116 के तहत सदन को अवगत करवाया गया. बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 23 बैठकें पूरी हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में बिजली संशोधन बिल पास, जयराम ठाकुर ने क्यों कहा- 'जनता पर डाला जा रहा बोझ'