Himachal Assembly Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ गई है. अब विधानसभा का मानसून सत्र 10 सितंबर तक चलेगा. इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर यानी सोमवार को खत्म होना था, लेकिन अब सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है.


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में अब कल 11 बैठकें होंगी. गौर हो कि यह हिमाचल के इतिहास का सबसे बड़ा सत्र है. इसमें पहले ही 10 बैठकें प्रस्तावित हैं. अब एक बैठक बढ़ने के बाद यह सत्र और ज्यादा बड़ा हो गया है.


संसदीय कार्यमंत्री ने किया था प्रस्ताव
हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रस्ताव किया कि एक दिन की बैठक बढ़ाई जाए. इसके बाद पक्ष-विपक्ष की सहमति मिली. दोनों से सहमति मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा के कार्यवाही को एक दिन तक के लिए बढ़ा दिया है. सोमवार और मंगलवार को नियम 130 के तहत राज्य में आर्थिक संकट को लेकर चर्चा होगी. इस चर्चा में पक्ष विपक्ष के सदस्य हिस्सा लेंगे.


CM सुक्खू ने भी कही थी कार्यवाही बढ़ाने की बात
शुक्रवार को नौवें दिन की कार्यवाही शुरू होने के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि राज्य सरकार एक दिन के लिए सत्र बढ़ाने के लिए तैयार है. वे चाहते हैं कि विपक्ष ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को विधानसभा में सदन के भीतर लेकर आए, ताकि जनहित पर बात हो सके.


साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि ऐसा तभी किया जाना चाहिए, अगर विपक्ष बात पर वॉकआउट न करें. अब विपक्ष को भी जनहित के मुद्दे उठाने का एक अतिरिक्त दिन मिल गया है. ऐसे में अब जनहित के और ज्यादा मुद्दे उठाए जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में भांग की खेती से जुड़ी समिति की रिपोर्ट मंजूर, जानिए क्या हैं कमेटी की सिफारिशें?