Himachal Assembly Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार (27 अगस्त) से शुरू होने जा रहा है. मंगलवार को सुबह 11 बजे सत्र की शुरुआत होगी. मानसून सत्र की शुरुआत शोकोद्गार के साथ होगी. 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन पूर्व सदस्यों के देहांत के चलते यहां शोकोद्गार होगा. इसकी वजह यह है कि विधानसभा के पूर्व सदस्य टेक चंद, नारायण सिंह स्वामी और दौलत राम चौधरी का निधन होने की वजह से सत्र शोकोद्गार के बाद शुरू हो रहा है. 


शोकोद्गार के बाद प्रश्न काल होगा और फिर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हाल ही में आई आपदा पर भी चर्चा होगी. इस चर्चा को लेकर कई सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने नोटिस दिया है. चर्चा की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर करेंगे.


सरकार से पूछे जाएंगे 936 सवाल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि मानसून सत्र की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और यह सत्र 9 सितंबर तक चलेगा. इसमें कुल 10 बैठकें प्रस्तावित हैं. 


उन्होंने कहा कि अमूमन मानसून सत्र में पांच से छह ही बैठकें होती हैं, लेकिन इस बार 10 बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से कुल 936 प्रश्न मिले हैं.


सचिवालय को 640 तारांकित प्रश्न मिले
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि विधानसभा सचिवालय को 640 तारांकित प्रश्न मिले हैं. इनमें 516 ऑनलाइन और 124 प्रश्न ऑफलाइन आए हैं. इसके अलावा 296 अतारांकित हैं. इनमें से 248 ऑनलाइन और 48 प्रश्न ऑफलाइन हैं.


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि विधानसभा सचिवालय को नियम 62 के तहत सात, नियम 63 के तहत एक, नियम 101 के तहत 10, नियम 130 के तहत 20 और नियम 324 के तहत चार विषय प्राप्त हुए हैं. इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा में 500 पुलिस जवान तैनात रहेंगे.


ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर पार्टी सांसद कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत