Himachal Pradesh Assembly Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 9 सितंबर तक चलेगा और इसमें कुल 10 बैठकें प्रस्तावित हैं. सत्र के सुचारू संचालन के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 


सर्वदलीय बैठक 26 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के परिसर में होगी. बैठक की अध्यक्षता स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिर्फ दो दलों के सदस्य ही चुनकर आए हैं. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सरकारी उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विपक्ष के सदस्य सुखराम चौधरी और सदस्य विनोद कुमार शामिल होंगे.


हर छह महीने में सत्र का आयोजन जरूरी


इससे पहले बजट सत्र 28 फरवरी को खत्म हो गया था. नियमों के मुताबिक, सत्र छह महीने के अंतराल में करवाना जरूरी होता है. ऐसे में इस सत्र की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. 


पूर्व में बजट सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के परिसर में सुरक्षा की कमी पाई गई थी. इसका हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कड़ा संज्ञान भी लिया था.


500 से ज्यादा पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात


मानसून सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी. शिमला जिला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बैठक में बताया कि 500 से ज्यादा पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा 60 होमगार्ड के जवान भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. 


इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि विधानसभा परिसर की मुख्य पार्किंग में सिर्फ मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ प्रशासनिक सचिवों की ही गाड़ियां पार्क होंगी. मीडिया के लिए पार्किंग गेट नंबर- 2 से 30 मीटर दूर, जबकि सचिवालय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एजी ऑफिस के नजदीक चिन्हित पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी. सत्र के दौरान परिसर में एंबुलेंस और डॉक्टर की भी तैनाती रहेगी.


ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, इन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी