Himachal Assembly Monsoon Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस मानसून सत्र में कुल 10 बैठकें प्रस्तावित हैं. मानसून सत्र 9 सितंबर तक चलेगा. इससे पहले बजट सत्र 28 फरवरी को खत्म हो गया था.


नियमों के मुताबिक, सत्र छह महीने के अंतराल में करवाना जरूरी होता है. ऐसे में इस सत्र की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.


पूर्व में बजट सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के परिसर में सुरक्षा में कमी पाई गई थी. इसका हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कड़ा संज्ञान भी लिया था.


'हर निर्देश का शक्ति से होना चाहिए पालन'
सोमवार (19 अगस्त) को हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में हुई बैठक में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सत्र के दौरान सदन के अंदर दिए गए निर्देशों का पूर्णतया पालन होना चाहिए. बैठक में राज्य सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे. 


कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को सदन की आंतरिक सुरक्षा और अध्यक्ष की ओर से जारी निर्देश संख्या- 140 का पूर्णतया पालन करना होगा, जिससे किसी के आदेश की अवहेलना न हो.


ऑफिसर गैलरी में सीटिंग से जुड़े सख्त निर्देश 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अधिकारियों को इस बारे में भी सख्त हिदायत दी है कि सदस्यों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा न हो. इसके अलावा अधिकारी दीर्घा में प्रश्न काल के दौरान विभागों के प्रशासनिक सचिव को ही बैठने के लिए कहा गया है. 


प्रश्न कल खत्म होने के बाद भी विभाग के प्रमुख ऑफिसर ही गैलरी में बैठेंगे. इससे निचले स्तर के अधिकारी को गैलरी में बैठने की अनुमति नहीं होगी. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में ई- प्रवेश पत्र ऑनलाइन आवेदन पर ही दिए जाएंगे. 


इसके लिए ई- विधान प्रणाली के तहत इसे ऑनलाइन ही प्रिंट किया जाएगा. पहले की तरह इस बार भी क्यूआर कोड की मदद से ही फोटो युक्त ई- प्रवेश पत्र प्रमाणित होंगे. अनुमति मिलने के बाद ही विजिटर को एंट्री दी जाएगी.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मानसून सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी. शिमला जिला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बैठक में बताया कि 500 से ज्यादा पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा 60 होमगार्ड के जवान भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. 


इस बैठक में फैसला लिया गया है कि विधानसभा परिसर की मुख्य पार्किंग में सिर्फ मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ प्रशासनिक सचिवों की ही गाड़ियां पार्क होंगी. मीडिया के लिए पार्किंग गेट नंबर- 2 से 30 मीटर दूर होगी.


इसके अलावा सचिवालय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एजी ऑफिस के नजदीक चिन्हित पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी. सत्र के दौरान परिसर में एंबुलेंस और डॉक्टर की भी तैनाती रहेगी. जिससे किसी ऑपात स्थिति में उनकी मदद ली जा सके.


ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले 12 घंटे बढ़ाएंगे परेशानी! भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी