Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नए विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रशिक्षण 23 जुलाई यानी मंगलवार को विधानसभा परिसर में ही होगा. इस प्रशिक्षण में वो सभी विधायक शामिल होंगे, जो पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बतौर विधायक जीतकर आए हैं.


प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहली बार उपचुनाव जीतने वाले विधायक भी शामिल होंगे. इससे पहले साल 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी नए विधायकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.


विधानसभा अध्यक्ष के उद्बोधन के साथ शुरू होगा प्रशिक्षण


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के उद्बोधन के साथ होगी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ विधायकों को विधानसभा की ऑनलाइन प्रणाली के बारे में बताना है, बल्कि विधायक सभ्यता के साथ अपनी बात रखने के लिए प्रेरित करना भी है.


हर विधायक पर अपने इलाके के हजारों लोगों की बात रखने की बड़ी जिम्मेदारी रहती है. ऐसे में विधायकों के लिए बेहद जरूरी है कि वो अपनी जनता का मुद्दा शालीनता और सभ्यता के साथ विधानसभा सदन में रखें.


फरवरी महीने में हुए बजट सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा भी देखने को मिला था. ऐसे में आने वाले वक्त में होने वाले मानसून सत्र से पहले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


हिमाचल विधानसभा में बीते 10 साल से ई-विधानप्रणाली


हिमाचल प्रदेश विधानसभा देश की पहली विधानसभा है, जहां ई-विधानप्रणाली 4 अगस्त, 2014 को लागू की गई थी, जिसका अनुसरण 22 से ज्यादा राज्य विधानसभा कर रही हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सारा कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है और सभी सदस्य अपने मोबाईल एप के माध्यम से सदन की कार्यवाही की जानकारी हासिल कर सकते हैं.


ये सभी नए विधायक प्रशिक्षण में होंगे शामिल


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भरमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. जनक राज, चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैय्यर, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी. एस. ठाकुर, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणवीर सिंह निक्का, इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शमलेन्द्र राजन, देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर, नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आर.एस.बाली और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया शामिल होंगे.


प्रशिक्षण में ये विधायक भी होंगे शामिल


प्रशिक्षण में लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा, मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़, आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्दर कुमार, करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपराज, द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर, सरकाघाट विधानसभा के विधायक दलीप ठाकुर, भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार, सुजानपुर विधानसभा के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा भी शामिल होंगे.


इसके अलावा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक त्रिलोक जम्वाल, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरदीप सिंह बावा, कसौली विधानसभा से विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नाहन विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय सोलंकी, ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर और शिमला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरीश जनारथा भी शामिल होंगे.


ये भी पढ़े: Himachal Weather: हिमाचल में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार! IMD से जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल