Himachal Assembly Session: सिर पर गोबर की टोकरी रखकर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक, जयराम बोले- 'सरकार को उसकी...'
Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक सिर पर गोबर की टोकरी लेकर पहुंचे. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए आए हैं.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Himachal Assembly Winter Session) धर्मशाला (Dharamshala) में चल रहा है. सत्र के दौरान बीजेपी (BJP) लगातार सरकार को कटघरे में खड़ी करती हुई नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की अगुवाई में बीजेपी विधायक सिर पर गोबर की टोकरी लेकर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी भी की.
बीजेपी विधायकों ने कहा कि वे सरकार को याद दिलाने के लिए आए हैं कि सत्ता में आने से पहले उन्होंने दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीद का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है. विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन भी बीजेपी विधायक बॉडी फ्लेक्स पहुंचकर पहनकर विरोध करते हुए नजर आए थे.
नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी विधायक सरकार को उसकी गारंटी याद दिलाने के लिए आए हैं. सत्ता में आने से पहले जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अभी तक वादे पूरे नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस ने किसानों से कहा था कि वह दो रुपये प्रति किलो गोबर की खरीद करेंगे, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसान एक साल से इंतजार कर रहे हैं कि सरकार गोबर खरीद की शुरुआत करेगी.
किया वादा पूरा करे सरकार- जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी गोबर खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने जनता से वादा किया तो इसे पूरा करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है. उन्होंने कहा कि वह सरकार को गोबर भेंट कर याद दिलाएंगे कि उन्होंने किसानों से बड़ा वादा किया था और इसे पूरा करने का वक्त आ गया है.
जनवरी 2024 से गोबर खरीद की घोषणा
बता दें कि 11 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ. इस दौरान धर्मशाला में सरकार ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया. सुक्खू ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि सरकार जनवरी, 2024 से गोबर की खरीद शुरू करेगी. इसके लिए कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार को भी निर्देश दिए गए हैं. कृषि मंत्री चंद्र कुमार इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. बैठक में कृषि विभाग और पशुपालन विभाग में एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है.
क्या हैं कांग्रेस की 10 गारंटियां?
1. पुरानी पेंशन स्कीम बहाली
2. महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1 हजार 500 रुपये
3. घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री
4. युवाओं को पांच लाख रोजगार
5. बागवान खुद तय करेंगे फलों की कीमत
6. युवाओं के लिए 680 रुपये करोड़ का स्टार्ट-अप फंड
7. मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज
8. हर विधानसभा में खुलेंगे चार अंग्रेजी माध्यम स्कूल
9. गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
10. दो रुपये किलो गोबर खरीदेंगे
ये भी पढ़ें- Congress Foundation Day: हिमाचल में हर बूथ पर स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, पार्टी नेताओं को दिए गए ये निर्देश