Avalanche In Himachal: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्फीति जिले के रोहतांग में अटल सुरंग के उत्तरी पोर्टल पर हुए हिमस्खलन ने मनाली-लेह राजमार्ग को बाधित कर दिया है. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि हाइवे को साफ करने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं  हिमाचल का भारत-तिब्बत मार्ग (नेशनल हाइवे-5) पूह के पास टिंकू नाले में हुए हिमस्खलन के कारण गुरुवार से ही अवरुद्ध है.


हिमस्खलन से उप-मंडल मुख्यालय से कटे दो गांव


 चंबा जिले में आदिवासी पांगी घाटी में मिंधल पंचायत के दो गांव असन नाला में हिमस्खलन के कारण उप-मंडल मुख्यालय किलाड़ से कट गए. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बर्फबारी के कारण राज्य भर में 219 सड़कें बंद हैं. हिमस्खलन की वजह से ट्राइबल इलाके लाहौल-स्पीति जिले में 136 और चंबा जिले में 55 सड़कें बाधित हुई हैं.


दूरदराज इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित


उन्होंने कहा कि हिमस्खलन की वजह से दूरदराज इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है क्योंकि अभी तक 380 ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किये गए हैं. वहीं हिमचाल के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मैदानी इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है जबकि पूरे राज्य में मौसम में सुधार के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज हुई है.


शुक्रवार को लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग का तापमान सबसे कम माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कल्पा में तापमान माइनस 3.5 डिग्री और रिकांग पिओ में तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि शुक्रवार को औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. मनाली में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस, नारकंडा में 1.7 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में 3.5 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


शनिवार से शुरू होगा बर्फबारी और बारिश का दौर
मौसम विभाग ने शनिवार से प्रदेशभर में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार और रविवार को प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग द्वारा 29 जनवरी के लिए मैदानी इलाकों, निचली, और मध्य पहाड़ियों पर गरज और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: जन्मदिन मनाने बाल आश्रम पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह, जानें क्यों लगाई अधिकारियों की क्लास