शिमला की बालूगंज क्रॉसिंग पर मलबा हटाने का काम पूरा, जानें आवाजाही के लिए कब खुलेगी सड़क
Shimla News: शिमला के बालूगंज क्रॉसिंग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क से मलबा हटाने का काम पूरा कर लिया है. अब करीब दो हफ्ते बाद सड़क के दोबारा खुलने का आसार बन रहा है.
Himachal Pradesh News: राजधानी शिमला की बालूगंज क्रॉसिंग पर सड़क से मलबा हटाने का काम पूरा हो गया है. करीब दो हफ्ते बाद सड़क को रविवार से गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोला जा सकता है. आज शाम शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने वाले हैं. बता दें कि 19 अगस्त को बालूगंज क्रॉसिंग के नजदीक भारी भूस्खलन हुआ था. 36 घंटे के अंतराल में दो बार भूस्खलन से लोग सहम गये थे.
भूस्खलन की वजह से पहाड़ की हजारों टन मिट्टी सड़क पर आ गई थी. मलबा के कारण सड़क को वाहनों की आवावजाही के लिए बंद कर दिया गया था. अब करीब दो हफ्ते बाद सड़क के दोबारा खुलने का आसार बन रहा है. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने सड़क से मलबा हटाने का काम लगभग पूरा कर लिया है. ऐसे में रविवार से गाड़ियों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है.
शिमला की बालूगंज क्रॉसिंग पर रविवार से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकती है. लोक निर्माण विभाग ने यहां काम लगभग पूरा कर लिया है. यहां 19 अगस्त को भूस्खलन के बाद से सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है.@ABPNews #shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/dicOPLQbYZ
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 31, 2024
एक बार फिर मौके का निरीक्षण करेंगे DC शिमला
शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप एक बार फिर आज शाम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे. सोमवार से सड़क को पूरी तरह खोल दिया जायेगा. सड़क बालूगंज से समरहिल की ओर जाती है. बालूगंज चौक से वी मोड़ की ओर जाने पर यही सड़क मंडी, धर्मशाला और हमीरपुर जाने वाले नेशनल हाईवे से भी मिलती है.
लोक निर्माण विभाग का मलबा हटाने का काम पूरा
गौरतलब है कि भूस्खलन के बाद पहाड़ की मिट्टी भरभराकर सड़क पर आ गई थी. लोक निर्माण विभाग ने सड़क से मिट्टी का कुछ भाग हटाकर सुरक्षा दीवार लगा दी है. हालांकि अब भी पहाड़ से पत्थर गिरने का खतरा बरकरार है. अप्रिय घटना को टालने के लिए ऐसे में पुलिस जवानों की भी तैनाती की जाएगी. लोक निर्माण विभाग ने सड़क का एक नया हिस्सा भी तैयार किया है. नई सड़क से ओल्ड बस स्टैंड की ओर बालूगंज के लिए गाड़ियों की आवाजाही होगी. पुरानी सड़क से बालूगंज की तरफ ओल्ड बस स्टैंड के लिए गाड़ियां चलेंगी.
भूस्खलन के बाद मुख्य सड़क को बंद करना पड़ा
सोमवार 19 अगस्त को भूस्खलन के बाद एडवांस स्टडी चौक को बालूगंज से जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी. सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप है. सड़क के दोबारा खुलने की तारीख का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. भूस्खलन की वजह से आसपास की इमारतों को भी खतरा पैदा हो गया था. जिला प्रशासन ने सभी स्टेक होल्डर से बैठक कर बात की थी. भविष्य में अनहोनी से बचने के लिए भी कदम उठाए जाने जरूरी हैं.
ये भी पढ़ें-
हिमाचल प्रदेश में 72 सड़कें बंद, सितंबर के अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, जान लें ताजा अपडेट