'हिमाचल कट्टर हिंदुओं का, मुसलमान नहीं आ सकते', मुस्लिम फेरीवालों से बोली महिला, जय श्री राम का नारा लगाने को कहा
Himachal Viral News: हिमाचल प्रदेश में एक महिला ने मुस्लिम फेरीवालों को सामान बेचने से मना किया है. महिला ने कहा 'जो सामान खरीदना है, वो हिंदू दुकानदारों से खरीदे.'
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला दो मुसलमान फेरीवालों को अपने इलाके में न आने की हिदायत दे रही है. दोनों लोगों को महिला ने "जय श्री राम" का नारा लगाने के लिए भी कहा. इस पर फेरीवालों ने कहा, क्या वे हिंदू होकर कलमा पढ़ सकती हैं. वीडियो में महिला खुद को पंचायत अधिकारी बता रही हैं.
दरअसल, मुस्लिम समुदाय के दो शख्स प्रदेश के किसी गांव में सामान बेचने जाते हैं, जहां दो महिलाएं उनको सामान बेचने से मना करती हैं. साथ ही महिला कहती है "जो सामान खरीदना है, वो हिंदू दुकानदारों से खरीदे. ये क्या हमें सामान फ्री में देंगे, अगर ये फ्री में दें तभी हमें नहीं लेना है."
महिला ने फेरीवालों को वापस कश्मीर जाने के लिए कहा
खुद को पंचायत अधिकारी बता रही महिला ने फेरीवालों को अपने कश्मीर वापस जाने के लिए कहती नजर आ रही है. महिला ने दोनों फेरीवालों से कहा कि वह हिंदुस्तान में नहीं आ सकते. इस पर फेरीवालों ने कहा कि कश्मीर किसका है? वह भी तो हिंदुस्तान का ही है.
वीडियो में महिला कह रही है कि हिमाचल प्रदेश कट्टर हिंदुओं का है. आप हिमाचल में सामान न ही लाओ. यहां हिंदू एकजुट हो गए हैं. हमारी तरफ से आपको यहां आने की इजाजत नहीं होगी. आपका जहां घर है आप वहीं रहो.
फिलहाल वीडियो कहां का है इकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. न ही इस पूरे मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज हुई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और अब लोग महिला को ट्रोल कर रहे हैं. बता दें इससे पहले शिमला में मस्जिद विवाद को लेकर दोनों समुदायों में काफई बवाल हुआ था.