Himachal Pradesh BJP Drive: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्राथमिक सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा कर लिया है. बीजेपी ने 12 लाख 21 हजार 606 सदस्य बना लिए हैं.


भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 17 संगठनात्मक जिलों में सदस्यता अभियान चलाया था. भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सदस्यता संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में की.


सुंदरनगर में बनाए 99 हजार 854 सदस्य
सुंदरनगर में पार्टी ने 99 हजार 854 सदस्य बनाए हैं, जबकि लाहौल स्पीति में सबसे कम 1 हजार 159 सदस्य बनाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने भी हिमाचल बीजेपी को 12 लाख का लक्ष्य पूरा करने पर शुभकामनाएं दी. बीएल संतोष ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा और हिमाचल बीजेपी से प्रभारी संजय टंडन को शुभकामनाएं दी.






किस जिले में कितने सदस्य?
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भाजपा ने मंडी में 95 हजार 481, ऊना में 91 हजार 407, पालमपुर में 86 हजार 048, हमीरपुर में 78 हजार 083, चंबा में 75 हजार 561, सोलन में 75 हजार 282, कांगड़ा में 73 हजार 333, नूरपुर में 72 हजार 799, महासू में 72 हजार 060, कुल्लू में 64 हजार 948, सिरमौर में 62 हजार 858, बिलासपुर में 55 हजार 584, शिमला में 45 हजार 076, देहरा में 30 हजार 559 और किन्नौर में 7 हजार 501 प्राथमिक सदस्य बनाए हैं.


बुधवार से सक्रिय सदस्य अभियान की भी शुरुआत
हिमाचल बीजेपी के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता अभियान- 2024 का वक्त भी 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही बुधवार (16 अक्टूबर) से सक्रिय सदस्यता अभियान भी शुरू हो चुका है. दोनों अभियान एक साथ चलेंगे. आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में और अधिक सदस्यों को अपने साथ जोड़ेगी. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस सरकार में हर कोई निरंकुश, CM सुक्खू की अधिकारियों पर पकड़ नहीं', जयराम ठाकुर का तंज