Hiamchal News: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन जारी है. इस बीच प्रदेश में सियासत भी गर्म है. हिमाचल बीजेपी प्रवक्ता और चौपाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलवीर वर्मा (Balbir Singh Verma) ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों के बीच डर का माहौल पैदा कर रही है. बलवीर वर्मा ने प्रदेश सरकार पर दादागिरी चलाने और बगैर तैयारी के प्रदेश में प्रति किलो के हिसाब से सेब बेचने के फैसले को लागू करने की बात कही.
सरकार पर दादागिरी करने के आरोप
बीजेपी प्रवक्ता बलवीर वर्मा ने कहा कि प्रदेश के बागवानों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है और बागवान सहमा हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके ऊपर प्रदेश सरकार प्रदेश में दादागिरी कर रही है. सरकार बागवानों को धमकाने का काम कर रही है. बलवीर वर्मा ने कहा कि एक तरफ मौसम की मार से सेब का मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है. वहीं दूसरी ओर बागवान मंडियों के बाहर ही सेब बेचने को मजबूर हो गया है. उन्होंने पराला मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पराला जैसी बड़ी मंडी में भी बागवानों को मंडी के बाहर सेब बेचने को मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोग सेब बेचने बाहरी राज्यों का रुख कर रहे है.
बागवानों ने भय की स्थिति
प्रदेश की मंडियों के बंद होने का संशय बना हुआ है. इससे सेब बागवान भयभीत हैं. बलवीर वर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना तैयारी के बागवानों पर यह फैसला थोप दिया और यूनिवर्सल कार्टन समेत मूलभूत व्यवस्था नहीं की. बलवीर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों को इस निर्णय के बारे में समझा नहीं पाई और स्थिति ये है कि प्रदेश में मंडियों के बंद होने का संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से NHAI ने लिया सबक, अब 90 डिग्री पर नहीं काटे जाएंगे पहाड़