Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. विपक्षी दल भाजपा सुक्खू सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. सरकार को दोहरे मोर्चे पर घेरने की मंशा के साथ सत्र से एक दिन पहले ही भाजपा ने धर्मशाला में आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत भाजपा के कई कदावर नेताओं ने इसमें भाग लिया. आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी नजर आए.


एक साल में ही सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर जनता- जयराम


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर विफल बता रही है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 11 दिसंबर को एक साल पूरे होने के बाद जश्न मनाया, लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर जश्न किस चीज के लिए मनाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि आपदा की वजह से हिमाचल प्रदेश में प्रभावित बुरी तरीके से परेशान हैं. प्रदेश में 500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. कई लोग बेघर हो गए, लेकिन बावजूद इसके सरकार जश्न मना रही है. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार से हर वर्ग बुरी तरह परेशान है. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल में ही हालात ऐसे बन गए हैं कि लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.


कांग्रेस पर वादाखिलाफी के आरोप


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता को जो गारंटी दी थी, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. पहली ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख रोजगार का वादा किया गया था. यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसके अलावा महिलाओं को भी हर महीने 1 हजार 500 देने की बात कही गई थी. यह वादा भी अब तक अधूरा है. उन्होंने कहा कि जनता के साथ कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी करने का काम कर रही है. जनता ही जनार्दन है और सब कुछ जानती है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को जनता साल 2024 के लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देगी.


ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना, कहा- 'प्रदेश में माफिया सक्रिय, उद्योगपतियों के लिए माहौल ठीक नहीं'