Himachal Pradesh: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में वार-पलटवार का सिलसिला तेज होता हुआ नजर आ रहा है. हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते हुए नजर आ रहे हैं. रोजाना लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार से हर वर्ग नाराज है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अलग-अलग वर्गों से जो वादे किए थे, उसे कांग्रेस सरकार नहीं निभा रही है. सत्ता में आने से पहले महिलाओं और किसानों से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन वास्तव में कुछ भी नहीं हुआ. डॉ. राजीव बिंदल ने तंज कसते हुए कहा सरकार से तो प्रकृति भी नाराज है और बरसात नहीं कर रही है."



'केंद्र विश्वविद्यालय का काम जानबूझकर लटकाया जा रहा'


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार से पूछा है कि क्या सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कोई काम किया. अगर सरकार ने कोई काम किया है, तो उसे जनता को बताना चाहिए. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का काम लटकाने की कोशिश कर रही है. शनिवार को हजारों लोगों ने इसके विरोध में चक्का जाम किया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस क्षेत्र विशेष के खिलाफ काम करने की कोशिश कर रही है. 


बीजेपी को कोसना बंद करे कांग्रेस सरकार- डॉ. राजीव बिंदल


राजीव बिंदल ने कहा कि एक साल में ही सरकार से जनता इतनी परेशान है यह 'न भूतो, न भविष्यति' वाली स्थिति है. डॉ. बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों को जो राहत पैकेज बांट रही है, वह भी केंद्र सरकार की मदद से ही हो रहा है. राज्य सरकार सिर्फ उस पर अपना लेबल लगाकर लोगों को मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को बीजेपी को कोसने का काम बंद करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: हिमाचल के SMC शिक्षकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल, सरकार से कर रहे ये मांग