Himachal Pradesh: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के मंदिरों में सफाई का आह्वान किया है. 12 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी ने खुद मंदिर प्रांगण में सफाई कर इसकी शुरुआत की. प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर शिमला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली बाड़ी मंदिर में साफ सफाई की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी साथ मिला. उनके साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे.


सफाई कार्यक्रम के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. यह सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर में सफाई करने का आह्वान किया है. इसी आह्वान पर बीजेपी भी प्रदेश भर में सफाई अभियान चला रही है.


हम सभी को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए- जयराम ठाकुर


पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरा देश बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग ले रहा है. आठ दिन के बाद अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. यह हर किसी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वयं को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए, क्योंकि हम इस पल के साक्षी बन पा रहे हैं.


भारत को स्वच्छ भारत बनाने का लक्ष्य


साल 2014 में बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली. इसके बाद 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने स्वच्छता से जुड़े एक व्यापक अभियान की घोषणा की. प्रधानमंत्री की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान को जनता का भी साथ मिला. खास तौर पर बच्चे पीएम मोदी के अभियान से जुड़ते हुए नजर आए.


ये भी पढ़ें- Himachal: सुक्खू सरकार ने की 'हिमाचल स्कूल एडॉप्शन' कार्यक्रम की शुरुआत, बड़ी हस्तियां विद्यालयों को लेंगी गोद