Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों अपने गृह जिला मंडी के प्रवास पर हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं.
अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के तहत आने वाले बालीचौकी में एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार फिजूलखर्ची कम करने की बजाय जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है. हर रोज जनता पर नया बोझ डाला जा रहा है. सरकार बिना कुछ सोचे-समझे आम जनता पर बोझ डाल रही है और इससे आम जनता परेशान है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों हर वर्ग परेशान है.
'कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश की'
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से राज्य में आर्थिक कुप्रबंधन देखने के लिए मिल रहा है. इस कुप्रबंधन का खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तो कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गई और इसका असर पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी नजर आया. हरियाणा में भी कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटियां बेचने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उनके मनसूबों पर पानी ही फेर दिया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वहां की जनता को भी गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता हिमाचल मॉडल की बात करते रहे, लेकिन जनता ने भाजपा पर ही अपना विश्वास जताया.
जनता पर बोझ डाल रही कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रोज ही कमाई का नया पैंतरा ढूंढने में लगे हुए हैं. इसके लिए जनता पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है. उनकी सरकार आए दिन नया टैक्स लेकर आती है. जब जनता विरोध करती है, तो फैसले को तुरंत वापस लिया जाता है. बाद में जनता के सामने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अनजान बनने की कोशिश करते हैं. हाल ही में जब उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री चुनाव प्रचार में थे, तो उनके विभाग ने पीछे से टैक्स बढ़ाने का निर्णय ले लिया था.
फजीहत के बाद टैक्स का निर्णय वापस लिया गया. जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सलाह देने का काम कर रहे थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें जगत प्रकाश नड्डा को सलाह देने की कोई जरूरत नहीं है. इस बात में पूरी सच्चाई है कि अगर केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार की मदद करना बंद कर दे तो यहां सरकार एक महीने भी नहीं चल सकेगी.