Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. जयराम ठाकुर ने साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों का रिकॉर्ड बनाएगी. जयराम ठाकुर ने बुधवार को देहरा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी खबरें सामने आई हैं कि मार्केटिंग बोर्ड के सात करोड़ रुपये की निविदा में सभी नियमों की अनदेखी की गई जबकि संबंधित अधिकारियों ने दोबारा निविदा आमंत्रित करने की सिफारिश की थी.


जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया, ''ठेका प्रमुख अधिकारियों और प्रबंध निदेशक की अनुपस्थिति में दिया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और ऐसा लगता है कि विकास का कोई काम न करने वाली यह सरकार घोटालों का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है.’’ देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा.


तानाशाही के भी लगाए आरोप
फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल होने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं. जयराम ठाकुर ने इससे पहले सीएम सुक्खू पर तानाशाही के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि सीएम बार-बार उपचुनाव का बिल बीजेपी पर फाड़ते हैं जबकि वास्तव में सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली के कारण उपचुनाव हो रहे हैं.


पूर्व निर्दलीय विधायकों को किया जा रहा प्रताड़ित
जयराम ठाकुर ने पूर्व निर्दलीय विधायकों को प्रताड़ित करने के आरोप भी सरकार पर  लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अपने तंत्र का इस्तेमाल करते हुए पूर्व विधायकों के परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को प्रताड़ित कर रही है. ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के समर्थन में वोट डालने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- '14 महीने में 135 करोड़ रुपये...', हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू का BJP उम्मीदवार आशीष शर्मा पर निशाना