'पहले फोन टैपिंग अब ड्रोन से हो रही जासूसी', जयराम ठाकुर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, CM सूक्खू ने दिया जवाब
Himachal Politics: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर ड्रोन के जरिए उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है. वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. प्रश्न काल शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ड्रोन से अपने आधिकारिक निवास की जासूसी का आरोप लगाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके आधिकारिक निवास के आसपास बीते कई दिनों से ड्रोन देखा जा रहा है. यह ड्रोन उनकी खिड़की तक आ जाता है. जयराम ठाकुर ने यहां भी कहा कि यह ड्रोन कहीं और से नहीं, बल्कि शिमला के पुलिस अधीक्षक के आधिकारिक आवास से उड़ाया जा रहा है.
इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट करते हुए सदन को बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोई निगरानी नहीं कराई जा रही है. न तो इसमें कोई पुलिस का अधिकारी शामिल है और न ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसे कोई आदेश दिए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले में जांच की भी बात कही.
‘शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड का है ड्रोन’
विधानसभा परिसर में ही मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ड्रोन से अपने घर की निगरानी और जासूसी की बात कर रहे हैं. दरअसल, वह ड्रोन शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड का है. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड आने वाले वक्त में शिमला शहर को 24 घंटे पानी देने वाला है. इसी के लिए जियो मैपिंग की जा रही है. इसके लिए बाकायदा परमिशन भी ली हुई है. ऐसे में इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
‘ड्रोन से हो रही है पूरे शहर भर की जियो मैपिंग’.
शुक्रवार शाम शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड की ओर से भी एक वीडियो जारी किया गया. इस वीडियो में निगम के अधिकारी बता रहे हैं कि वह ड्रोन शहर की मैपिंग के लिए उड़ा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त और जिला पुलिस से परमिशन ली हुई है. निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात पुष्पराज शर्मा ने कहा कि- 'शिमला में 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने के लिए शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड की ओर से स्वेज इंडिया कंपनी के साथ जियो मैपिंग शुरू की. ड्रोन की सहायता से पूरे शहर भर की जियो मैपिंग की जा रही है'.
क्या है पूरा घटनाक्रम?
शुक्रवार को उस वक्त विधानसभा में पारा चढ़ गया, जब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने घर पर ड्रोन से जासूसी के आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने प्रश्न काल शुरू होने से पहले प्वाइंट आफ ऑर्डर लाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के रामचंद्र चौक पर उनका जो आधिकारिक आवास है, वहां ड्रोन घूमता रहता है. चारों तरफ ड्रोन घूम कर सर्विलांस कर रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है. यह सरासर निजिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह भी विधानसभा के लिए आ रहे थे, तब भी 9:30 पर उनके घर पर ड्रोन देखा गया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले तो उन्हें यह सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन इसके बाद उन्होंने देखा कि यह ड्रोन उनके दरवाजों और खिड़की तक आ रहा है. जयराम ठाकुर ने बताया कि उनके सरकारी आवास के नजदीकी शिमला के पुलिस अधीक्षक का भी सरकारी आवास है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह ड्रोन एसपी के सरकारी आवास से ही उड़ाया जा रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि फोन तो पहले से ही टैप किया जा रहे हैं, लेकिन अब ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है. यह गलत परंपरा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इन्हीं आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पहले सदन में और फिर सदन के बाहर सरकार का पक्ष रखा.
यह भी पढ़ें: एक सेकेंड की देरी और चली जाती जान... शिमला से सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो