Himachal News: पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर का CM सुक्खू और डिप्टी सीएम के रिश्तों पर निशाना, बोले- 'सत्ता परिवर्तन चाहते हैं मुकेश अग्निहोत्री'
Himachal Pradesh Politics: पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुकेश अग्निहोत्री को लेकर कहा कि, विपक्ष में रहते हुए भी और अब भी उप मुख्यमंत्री सत्ता परिवर्तन का ही इंतजार कर रहे हैं.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जिस वक्त सत्ता परिवर्तन हुआ उस वक्त हर किसी ने कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की रेस देखी. प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) में मामला बेहद नजदीकी रहा. इस नजदीकी रेस में मुकेश अग्निहोत्री के मुकाबले सुखविंदर सिंह सुक्खू इक्कीस साबित हुए और उन्होंने प्रदेश की सत्ता का शीर्ष पद हासिल कर लिया. अब दोनों नेताओं के बीच के संबंधों को लेकर चर्चाएं अक्सर गर्म रहती हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में पूर्व कृषि मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने भी दोनों नेताओं के रिश्तों पर निशाना साधा है.
मन से सत्ता परिवर्तन चाहते हैं अग्निहोत्री- कंवर
हिमाचल बीजेपी उपाध्यक्ष और पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि, विपक्ष में रहते हुए नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मुकेश अग्निहोत्री सत्ता परिवर्तन चाहते थे. अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी वे मन से सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना में तो यही माहौल बनाकर चुनाव लड़ा गया कि कांग्रेस की जीत पर मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अग्निहोत्री को उप मुख्यमंत्री के पद से संतोष करना पड़ा और उन्हें अपने पसंद के विभाग भी नहीं मिले. यही नहीं, मुकेश अग्निहोत्री की अपने विभाग में चल भी नहीं रही है.
https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1698038534886871229?t=VuNy-3vBSNbguriCyJegaQ&s=19
'अपने ही बोझ से गिर जाएगी कांग्रेस सरकार'
एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान बीजेपी नेता वीरेंद्र कंवर ने ऑपरेशन लोटस के सवाल पर कहा कि, बीजेपी को ऑपरेशन लोटस करने की कोई जरुरत नहीं है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार अपने ही बोझ से गिर जाएगी. कांग्रेस ने जनता को झूठी गारंटी देकर सत्ता हासिल की. अब जनता इंतजार कर रही है कि आखिर सत्ता परिवर्तन के बाद यह गारंटी पूरी कब होगी? कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये देने का वादा किया.
युवाओं को रोजगार का इंतजार- पूर्व कृषि मंत्री
इसके अलावा पहली ही कैबिनेट मीटिंग में एक लाख सरकारी रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अब कुछ भी नहीं मिल रहा है. न तो पशुपालकों से 100 रुपये लीटर दूध खरीद जा रहा है और न ही किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदा जा रहा है. गांव में किसानों के आंगन में गोबर के ढेर लग गए हैं और सरकार अब अपनी गारंटी पर कोई बात ही नहीं कर रही है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जवाब देने का मन बना लिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सभी चारों सीट पर जीत का दावा भी किया.
PM मोदी ही है विकल्प- वीरेंद्र कंवर
देश में विपक्षी गठबंधन के प्रभाव को लेकर पूछे गए सवाल पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेर हैं और विपक्षी गठबंधन बकरियों का झुंड है. देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. आज देश चंद्रमा और सूर्य को अपना महसूस कर रहा है. वैश्विक स्तर पर भारत का नाम चमक रहा है और अंत्योदय तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं. ऐसे में देश की जनता ने यह मन पहले ही बना कर रखा है कि साल 2014 और साल 2019 की तरह साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है.