Himachal Pradesh News: हिमाचल के चंबा में एक युवती ने पुलिस में बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. इसकी शिकायत मिलने पर चंबा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बीजेपी के आरोपी विधायक हंसराज वर्तमान में चुराह विधानसभा से विधायक हैं.
चुराह विधायक हंसराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता बीजेपी बूथ अध्यक्ष की बेटी है. पीड़िता ने विधायक पर अश्लील चैट करने और न्यूड फोटो मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में चंपा एसपी से शिकायत की गई है, जिसके बाद महिला थाने की पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी जान को विधायक से खतरा है. ऐसे में पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बीजेपी के आरोपी विधायक हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं. हाई प्रोफाइल मामला होने और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में है.
बीजेपी विधायक पर लगाए ये आरोप
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीजेपी विधायक हंसराज उससे चैट पर अश्लील बातें करता है और न्यूड फोटो मांगता है. पीड़िता ने आगे बताया कि उसने आरोपी विधायक से एक काम के सिलसिले में बात किया था.
इस पर विधायक उससे मिलने के लिए कहने लगा और अपनी बात मनवाने के लिए दबाव बनाने लगा. पुलिस को बीजेपी बूथ अध्यक्ष की पीड़ित बेटी ने बताया कि आरोपी विधायक के कार्यकर्ता उसे लगातार चैट डिलीट करने के लिए धमकी देते हैं.
युवती ने कहा कि अगर वह आज चुप रही तो आगे दूसरे गरीब लोगों के साथ भी ऐसा ही होगा. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि वह जब भी विधायक के पास काम के लिए जाती है वह अपनी बात मनवाने के लिए कहता है, इससे पहले मेरी बात माननी पड़ेगी और जो मैं कहूंगा वह करना पड़ेगा.
युवती ने बताया जान का खतरा
अपनी जान का खतरा बताते हुए पीड़ित युवती ने कहा कि भविष्य में मुझे या मेरे परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो इसके यही लोग होंगे. युवती के मुताबिक, वह बीजेपी विधायक के बेटी के उम्र की है इसके बावजूद उसने युवती के साथ अश्लील चैट की. युवती ने दावा किया है कि साक्ष्य मिटाने के लिए उसके फोन को तोड़ दिया गया, ये लोग चैट डिलीट कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal: शिमला में भूस्खलन के बाद बालूगंज रोड पर दरार, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, भारी बारिश की भी चेतावनी