Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में ED की ओर से की गई गिरफ्तारी और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पर्यटन निगम के 18 होटल बंद करने के आदेश पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी और बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हमीरपुर में ED की ओर से की गई गिरफ्तारी से साबित होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का खनन माफिया को संरक्षण मिला हुआ है.
बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा का निशाना
रणधीर शर्मा ने अदालत की ओर से पर्यटन निगम की 18 होटल बंद करने के आदेश पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अदालती फैसलों का सहारा लेकर पर्यटन विकास निगम की प्रॉपर्टी अपने मित्रों को देना चाहती है. रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार हर मोर्चे पर सफल हो चुकी है. राज्य का हर वर्ग सरकार से परेशान हो चुका है. मुख्यमंत्री जनहित के बारे में विचार ही नहीं करते हैं.
हिमाचल में चल रहा माफिया राज - रणधीर शर्मा
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में माफिया राज बलशाली हो गया है. भू माफिया खनन माफिया के साथ ट्रांसफर माफिया भी पनप चुका है. उन्होंने कहा कि खनन माफिया के सरगना हमीरपुर में हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि ED की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है. एक के बाद एक न्यायालय के आ रहे आदेशों से यह साबित होता है.
CM सुक्खू पर तथ्यहीन बयानबाजी के आरोप
रणधीर शर्मा ने अदालत के पर्यटन निगम के 18 होटल बंद करने के आदेश को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार सही तरीके से अदालत में अपनी पैरवी नहीं कर रही है, बल्कि मुख्यमंत्री तो न्यायाधीशों पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व बीजेपी सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं. रणधीर शर्मा ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में पांच हजार करोड़ की संपत्ति की नीलामी हुई. मुख्यमंत्री का यह बयान केवल अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश है.