Himachal Pradesh News: मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल प्रवास पर हैं. यहां वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के लिए पहुंची हुई हैं. सदस्यता अभियान के दौरान कंगना रनौत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


यहां कंगना ने कुछ ऐसा कह डाला, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया. कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के साथ कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधा.


भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. केंद्र से मिलने वाली सहायता भी मुख्यमंत्री के पास जाती है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार से जो मदद आ रही है, उसे सोनिया गांधी के कोष में भेजा जा रहा है.


कंगना रनौत का निशाना


सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस की ओर से अलग-अलग राज्यों के चुनाव के दौरान उठाए जा रहे खर्च पर भी सवाल खड़े किए. कंगना रनौत ने कहा, ''हर कोई जानता है कि हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है. हिमाचल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. हम कहां-कहां कटोरा लेकर जाएंगे. कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस सरकार ने अपने-अपने राज्यों को खोखला कर दिया है''. कंगना रनौत ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा. कंगना ने कहा- ''राजा के बेटे (विक्रमादित्य सिंह) ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा. राज्य सरकार में उनके पास लोक निर्माण जैसा बड़ा विभाग है, लेकिन राज्य की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं. लोग उनके पास आकर कहते हैं कि इसे ठीक करने का काम करें''.


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का पलटवार


इस पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''कंगना मानसिक दिवालियापन का शिकार हैं. वह बिना सिर-पैर की बयानबाजी करती हैं''.


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने सोनिया गांधी से माफी नहीं मांगी, तो वह उन पर मानहानि का दावा ठोकेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की फिल्म को ब्लॉक किया है, इसलिए वे इन दिनों घर पर आई हुई हैं और घर पर बैठकर बिना सिर पर की बयानबाजी कर रही हैं.


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को अपने बयान से जुड़े हुए तथ्य पेश करने चाहिए. यदि वे इससे जुड़े तथ्य पेश नहीं कर सकतीं, तो उन्हें सोनिया गांधी से माफी मांग लेनी चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को चुनौती दी है कि वह एक रुपये की भी हेर फेर के तथ्य पेश करके दिखाएं.


इसे भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा, सुक्खू सरकार एक फीसदी ब्याज पर देगी लोन, जानें डिटेल