Himachal Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के बाद अब नए मंडल की गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पांच नेताओं को नए मंडल के गठन की जिम्मेदारी सौंपी है. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक दृष्टि से नए मंडलों के गठन के लिए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर के संयोजक बनाया गया है.
इसके अलावा चारों संसदीय क्षेत्र में भी अलग-अलग संयोजक बनाए गए हैं. चंद दिनों में ही बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान भी पूरा होने वाला है.
इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक पवन काजल को कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी और विधायक रणधीर शर्मा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक राकेश जमवाल को मंडी लोकसभा क्षेत्र और पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को शिमला संसदीय क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया गया है.
इन पांच नेताओं के जिम्मे नए मंडलों के गठन की जिम्मेदारी होगी. सभी पांच नेता बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं.
बीजेपी कैसे होते हैं संगठनात्मक चुनाव?
भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक चुनाव बूथ स्तर से शुरू होते हैं. सदस्यता अभियान के बाद हर बूथ पर नए त्रिदेव का गठन होगा. त्रिदेव में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और बूथ लेवल एजेंट शामिल होते हैं. इसके बाद मंडलों का गठन किया जाता है. मंडल के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष को चुनते हैं और इसके बाद जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष का चयन करते हैं.
सभी राज्यों में पार्टी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद राष्ट्रीय स्तर अध्यक्ष चुना जाता है. अगले साल तक की शुरुआत तक ही बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू ने स्वीकारी महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार, प्रियंका गांधी को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई