हिमाचल बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर तैयारी तेज, सुंदरनगर की अहम बैठक में होगी प्लानिंग
Himachal BJP News: हिमाचल बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव संबंधी बैठक 4 नवंबर को होगी. इस बैठक में सक्रिय सदस्यता अभियान, बूथ, मंडल और जिला चुनावों की चर्चा होगी.
Himachal Pradesh News: सोमवार (4 नवंबर) को हिमाचल बीजेपी की बेहद महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. यह बैठक बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के लिए हो रही है. यह बैठक सुंदरनगर में सुबह 11 बजे शुरू होगी. हाल ही में हिमाचल बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल किया है. अब भी प्राथमिक सदस्यता अभियान के साथ सक्रिय सदस्यता अभियान का काम चला हुआ है. इस बैठक में सदस्यता अभियान भी चर्चा के लिए एजेंडा में शामिल है.
इसके साथ ही बैठक में आगामी संगठनात्मक चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. आने वाले दो महीने में हिमाचल प्रदेश में बूथ, मंडल और जिला के चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. इसके बाद हिमाचल बीजेपी के नए अध्यक्ष का चयन होगा.
हिमाचल बीजेपी का अध्यक्ष बनने के लिए कई विधायक और पूर्व विधायक दौड़ में शामिल हैं. इसके लिए कई नेताओं ने दिल्ली में आलाकमान के पास हाजिरी लगाना भी शुरू कर दी है. अपने स्तर पर भी नेता अंदरखाते अध्यक्ष बनने के लिए लोगों में जुटे हुए हैं.
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
हिमाचल बीजेपी के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने बताया कि सोमवार को होने वाली इस बैठक में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा और प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संगठनात्मक चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज, सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, सभी सांसद, संसदीय क्षेत्र प्रभारी व सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष व महामंत्री, जिला प्रभारी, प्रदेश सक्रिय सदस्यता टोली, प्राथमिक सदस्यता टोली, प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: किन्नौर बालिका आश्रम की बेटियों को CM सुक्खू का दिवाली गिफ्ट, हर बेटी को 25 हजार रुपये देने की घोषणा