Himachal Pradesh News: नगर निगम शिमला (Shimla MC) चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 'हमारे राज्‍य में 97% लोग ह‍िन्‍दू धर्म के हैं. उस राज्‍य में कांग्रेस की व‍िचारधारा जीत रही है और BJP की व‍िचारधारा हार रही है.'


कर्नाटक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान पर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान से करोड़ों हिंदुओं का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री का यह बयान मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए दिया गया है. जहां कांग्रेस खुल्लम-खुल्ला मुस्लिम आरक्षण की घोषणा कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है. वहीं, पीएफआई जैसे राष्ट्र विरोधी संगठन की तुलना राष्ट्रवादी धर्म संगठन बजरंग दल के साथ की जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.






कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप
डॉ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री का बयान हिंदू विरोधी मानसिकता के साथ दिया गया बयान निंदनीय है. डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही मुस्लिम तुष्टीकरण का रहा है. डॉ. राजीव बिंदल ने आगे कहा कि श्री राम जन्मभूमि में श्री राम मंदिर बनाने का विरोध भी कांग्रेस नेताओं ने किया. यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय के राम मंदिर बनाने के निर्णय का विरोध कांग्रेस करती रही. उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कर भारत की सांस्कृतिक आत्मा को पुनर्स्थापित करने का काम किया है.


यह भी पढ़ें: Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के 2 जवान शहीद, सीएम सुक्खू ने जताया शोक