Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार 18 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाली है. आते ही एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह कार्यकाल सियासी उथल-पुथल से भरा रहा.
बात चाहे अपने ही विधायकों की नाराजगी की हो या फिर पार्टी में बगावत की, यह कार्यकाल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की परेशानी बढ़ाने वाला रहा है. दूसरी तरफ विपक्ष में रहकर हाइपर एक्टिव रहने वाली हिमाचल बीजेपी भी लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर हमलावर है.
हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने एक बार फिर कांग्रेस की अगुवाई वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को तालाबंदी वाली सरकार करार दिया.
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दावा किया कि "सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने आते ही करीब 1 हजार 100 सरकारी संस्थानों पर ताला लगाने का बड़ा 'कीर्तिमान' स्थापित किया." उन्होंने कहा कि "अब सरकार 800 से ज्यादा स्कूल बंद करने जा रही है."
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि "यह सरकार सिर्फ तालाबंदी की सरकार बनकर रह गई है. बात चाहे दूरदराज में एचआरटीसी बसों के रूट बंद करने की हो या फिर महत्वपूर्ण दफ्तर पर ताला लगाने की, हर जगह लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है."
'कांग्रेस एक जन विरोधी सरकार'
बिंदल ने कहा कि "हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आते ही ग्रामीण इलाकों में मिलने वाले मुफ्त पानी की रियायत को बंद कर दिया गया." उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "बिजली में मिलने वाली सब्सिडी की योजना में बदलाव किया गया."
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इसके अलावा पेंशनर्स के मेडिकल बिल को भी बंद करने का काम किया गया है. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार को जन विरोधी सरकार करार दिया.
बीजेपी ने लगाए ये आरोप
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि "कांग्रेस ने जिला सिरमौर और मुख्यालय नाहन में भी जनहित के लिए खोली गई तहसीलों, पटवार सर्कल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और वेटरिनरी डिस्पेंसरी को बंद करने का काम किया."
हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "अब सरकार की नजर यहां के स्कूलों पर पड़ गई है. यहां राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढोलसरी को बंद कर बच्चों को जंगलाभूड़ स्कूल भेजा जा रहा है." उन्होंने कहा, "इसी तरह बकराला स्कूल को भी बंद करके बच्चों को सूरला स्कूल भेजा जा रहा है."
बिंदल ने कांग्रेस नेताओं को दी ये चुनौती
बिंदल ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है कि एक बार वे ढोलसरी से जंगलाभूड़ जाकर वापस आकर दिखाएं. यह रास्ता आठ किलोमीटर का है और यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर जंगलों के रास्तों से बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए राजीव बिंदल ने कहा, "कांग्रेस सरकार नाहन की जनता को बड़ा इनाम दे रही है. आने वाले वक्त में जनता सरकार को उसका जवाब देगी."
ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में कर्ज कल्चर को बंद करने की जरूरत', बढ़ते लोन के बोझ के बीच CM सुक्खू का बयान