Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र खत्म हो चुका है. सदन में सरकार को घेरने की कोशिश के बाद अब बीजेपी सदन के बाहर सरकार पर एक के बाद एक निशाना साधने में लगी हुई है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. बिंदल ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में ज्वलंत मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, लेकिन राज्य सरकार का रुख चिंता का विषय है.


'प्रदेश में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था'


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पहले चंबा में युवक के नृशंस हत्या हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में महिला के साथ कुकृत्य किया गया. वहां महिला के बाल काटकर उसके मुंह पर कालिख पोती गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बलात्कार और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस सब के प्रति सरकार का ढीला रवैया चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुंडाराज स्थापित होता हुआ नजर आ रहा है और सरकार गूंगी-बहरी बनकर सब कुछ देख रही है.


राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन जब बीजेपी ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. तब सरकार के कई मंत्री और प्रवक्ता जवाब देने के लिए आगे आए, लेकिन उनसे जवाब देते नहीं बना. डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटी दी थी, वह अब झूठी साबित हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार अब सिर्फ आर्थिक तंगी का रोना रो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने बहनों को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने का वादा किया. इसके अलावा युवाओं को पांच लाख सरकारी नौकरियां देने की बात कही गई, लेकिन इस बारे में सरकार कुछ नहीं कर रही है.


आपदा में भी जनता को आफत- डॉ. बिंदल


डॉ. बिंदल ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही महंगाई के लिए भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार एक के बाद एक आम जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है. हाल ही में सरकार ने उद्योग बिजली में बढ़ोतरी की. इसके अलावा डीजल पर भी लगातार वैट बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि जिस आपदा के वक्त सरकार को आम जनता के लिए राहत लेकर आनी चाहिए, उस मुश्किल वक्त में सरकार जनता पर आफत लड़ रही है.



Himachal News: हिमाचल विधानसभा के बाहर BJP का प्रदर्शन, विधानसभा कूच की कोशिश में पुलिस के साथ धक्कामुक्की