Himachal Politics: 'सुक्खू सरकार ने जश्न मनाने जैसा नहीं किया कोई काम', एक साल पूरा होने पर बोली बीजेपी
Himachal Pradesh News: हिमाचल BJP अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि एक साल में सरकार ने जश्न मनाने जैसा कोई काम नहीं किया. ऐसे में यह जश्न क्यों है? इसका कोई पता नहीं.
One Year of Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार 11 दिसंबर के दिन एक साल का वक्त पूरा करने जा रही है. इस मौके पर राज्य सरकार धर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगी. भारतीय जनता पार्टी इसी दिन को आक्रोश दिवस के रूप में मना रही है. हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. बिंदल ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर सरकार जश्न किस बात का मना रही है. उन्होंने पूछा कि क्या यह आपदा का जश्न है?
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद केवल संस्थान बंद करने का काम किया. जनता को जो गारंटी दी गई थी ,वह गारंटियां पूरी नहीं हुई. प्रदेश की महिलाएं हर महीने 1 हजार 500 रुपए मिलने का इंतजार कर रही हैं. इसके अलावा युवाओं को भी पहली कैबिनेट में मिलने वाले एक लाख रोजगार का इंतजार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसे में जश्न मनाने का कोई औचित्य समझ नहीं आता.
गुड़ गोबर होने के बाद होगी गोबर खरीद- बिंदल
डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम जनता के साथ धोखा किया है. डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से गाय का गोबर खरीदने की बात कही थी, लेकिन अब खाद खरीदने की बात की जा रही है. डॉ. राजीव बिंदल ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार तब गोबर खरीदेगी, जब गुड़ का गोबर हो जाएगा. बिंदल ने कहा कि जनता साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.
जनता जानती है कांग्रेस का चरित्र- राजीव बिंदल
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा आम जनता के सामने आ चुका है. हाल ही में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर करोड़ों रुपए की नकदी मिली है. उन्होंने कहा कि इतनी नकदी न तो लोगों ने कभी देखी है और न ही शायद भविष्य में देखने के लिए मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस का चरित्र क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को आगे आकर यह जवाब देना चाहिए कि आखिर इतना काला धन उनके पास कहां से आया? जहां पूरा देश ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहा है, वहां घर पर ही इतनी बड़ी मात्रा में कैश का मिलाना बताता है कि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है और केंद्र सरकार इसी तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: In Pics: वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुआ शिमला, 24 घंटे में 13 हजार 255 गाड़ियों की आवाजाही