Himachal Pradesh News: हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kumar Kashyap) के इस्तीफे को लेकर चल रही खबरों के बीच एक नया मोड़ आया है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि, उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से आग्रह किया है कि उन्हें भार मुक्त कर दिया जाए. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं. वे चाहते हैं कि वे अपने लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दे सकें. ऐसे में पार्टी नए अध्यक्ष को नियुक्त करती है, तो वह अपने लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा समय दे सकेंगे.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी तरीके की कोई अंदरूनी लड़ाई नहीं है. बीजेपी में लड़ाई जैसा कुछ भी नहीं है. ऐसे में इस्तीफे को टिकट आवंटन से जोड़कर देखने का कोई औचित्य नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को पहले लग रहा था कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम शिमला चुनाव की लड़ाई में ही नहीं है, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी डर रही है.
इस्तीफे को लेकर क्या थी चर्चा?
गौरतलब है कि, गुरुवार दोपहर से लगातार हिमाचल में बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप के इस्तीफे खबरें सामने आ रही थी. इसके बाद गुरुवार देर रात ही सुरेश कश्यप दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हुए. इस्तीफे की खबरों को लेकर अलग-अलग चर्चा चल रही थी. इस बीच कश्यप के इस बयान ने फिलहाल, कुछ हद तक अटकलों पर विराम दे दिया है. दरअसल, टिकट आवंटन के बाद यह खबर सामने आ रही थी कि नगर निगम शिमला में प्रत्याशियों के चयन में सुरेश कश्यप नाराज चल रहे हैं. इसी की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है.
यह भी पढ़ें : Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट करेगा क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन, देशभर से शिमला में जुटेंगे 160 न्यायधीश