सुक्खू सरकार को बैकफुट पर लाएगी बीजेपी? 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की तैयारी
Himachal Politics: हिमाचल बीजेपी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है. यह घेराव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ होगा.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है, जहां एक तरफ .बीजेपी विधायक दल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, तो वहीं सदन के बाहर भी सरकार को घेरने की तैयारी की जा चुकी है.
18 दिसंबर को ही भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित तपोवन में होना है. ऐसे में इस बार विधानसभा का घेराव धर्मशाला में ही होगा. इसकी विशेष जिम्मेदारी जिला कांगड़ा के बड़े नेताओं पर रहने वाली है.
बीजेपी करेगी विधानसभा का घेराव
बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का बीते दो साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज सरकार इन बातों को पूरा करने में नाकाम है.
सरकार आम जनता के स्थान पर अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. यह घेराव कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ होगा. रणधीर शर्मा ने कहा कि राज्य का हर वर्ग आज बुरी तरह परेशान हो चुका है.
कांग्रेस ने जनता को गारंटियों के नाम पर छला
18 दिसंबर को धर्मशाला में विधानसभा घेराव की योजना पर .बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी चर्चा हुई है. भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जनता से झूठ कहा. सत्ता में आने से पहले तो 10 गारंटियां बिना किसी शर्त के दी गई थी, लेकिन अब जिन गारंटियों को पूरे करने के दावे भी किया जा रहे हैं, वह इसका शर्त पूरी की गई हैं.
सरकार ने युवाओं के रोजगार और महिलाओं की सम्मान निधि को लेकर झूठ पर उसने का काम किया. यही नहीं, कांग्रेस सरकार का सारा ध्यान अपने चहेतों को ध्यान फायदा पहुंचाने पर केंद्रित है. कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है, उसके बाद से हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर खराब हुआ है. अन्य मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी 18 दिसंबर को विरोध स्वरूप विधानसभा घेराव करेगी.
इसे भी पढ़ें: 'बीजेपी का काम झूठ बोलना, हिमाचल में रिपीट होगी कांग्रेस सरकार', अनिरुद्ध सिंह ने साधा निशाना