Himachal BJP New Team: साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल बीजेपी ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. इनमें नौ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री के साथ सचिव 10 प्रवक्ता एक मीडिया प्रभारी और सात सह मीडिया प्रभारी तैनात किए गए हैं. डॉक्टर राजीव बिंदल ने प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष रश्मि धर सूद, पायल वैद्य संजीव कटवाल और राज्य भारद्वाज को नियुक्त किया है


भाजपा में सिकंदर कुमार का 'सिक्का'


बिंदल की नई कार्यकारिणी में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार एक बार फिर सिकंदर बनकर उभरे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर रहते हुए पहले उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया और अब पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए महामंत्री का पद दे दिया है. इसके अलावा त्रिलोक कपूर और बिहारी लाल शर्मा को भी प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.


धूमल कैंप के वफादारों को भी जिम्मेदारी


हिमाचल बीजेपी में अध्यक्ष पद पर बदलाव होने के बाद अब धूमल कैंप के वफादारों को भी पदाधिकारी के तौर पर जगह मिलती हुई नजर आ रही है. प्रदेश सचिव के रूप में विधायक विनोद कुमार, विशाल चौहान, डॉ. संजय ठाकुर, नरेंद्र अत्री, सुमित शर्मा, डेजी ठाकुर और मुनीश चौहान को दायित्व सौंपा गया है. प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में कमलजीत सूद कार्य करेंगे. हिमाचल बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में राकेश शर्मा, महेंद्र धर्माणी, उमेश शर्मा, बलदेव तोमर, अजय राणा, बलबीर वर्मा, संदीपनी भारद्वाज, विवेक शर्मा, चेतन बरागटा और विनोद ठाकुर कार्य संभालेंगे. अब भाजपा में प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व कर्ण नंदा संभालेंगे. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश सह मीडिया प्रभारी के रूप में प्यार सिंह, संजय शर्मा, अमित सूद, रजत ठाकुर, विश्व चक्षु, सुदीप महाजन और रमा ठाकुर दायित्व संभालेंगे. युवा मोर्चा अध्यक्ष पूर्व प्रदेश सचिव तिलक राज और महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में वंदना योगी को तैनात किया गया. कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, कार्यालय सह सचिव किरण बावा और सपना कश्यप नियुक्त किए गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी.


भाजपा के नया चेहरा कौन?


भले ही भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार गुटबाजी की खबरों को नकारते रहे हों, लेकिन भाजपा में बीते पांच साल में तीन अलग-अलग गुट तैयार होते हुए नजर आए. डॉ. राजीव बिंदल को भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के खास व्यक्तियों में गिना जाता है. डॉ. राजीव बिंदल की वापसी के बाद से ही धूमल कैंप की वापसी के भी आसार जताए जा रहे थे. अब डॉ. राजीव बिंदल की कार्यकारिणी में जो पदाधिकारी नजर आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर नाम धूमल कैंप के वफादारों के ही हैं. ऐसे में जानकारों का मानना है कि अब भाजपा में एक बार फिर धूमल योग लौट रहा है. अब सवाल यह है कि क्या धूमल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आगे बढ़ाएंगे या फिर आलाकमान जयराम ठाकुर के पास इस जिम्मेदारी को रखेगा.