Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद देशभर में हर जगह पार्टियों की हार और जीत का आकलन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. बीजेपी को सभी चारों सीटों पर जीत मिली है, बावजूद इसके पार्टी को एक तरह से नुकसान हुआ है. नुकसान वोट शेयर का है. इस बार के लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी के वोट शेयर में भारी गिरावट देखी गई है. 


हिमाचल लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का वोट शेयर 56.44 फीसदी रहा. जबकि साल 2019 के चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 69.71 फीसदी रहा था. पिछली बार की तुलना में बीजेपी के वोट शेयर में ये अंतर करीब 13 फीसदी का है. 


हिमाचल में बीजेपी के किस उम्मीदवार को कितने वोट?


हिमाचल की कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के राजीव भारद्वाज ने जीत हासिल की. उन्हें 6 लाख 32 हजार 793 वोट मिले और 2 लाख 51 हजार 895 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. मंडी सीट से कंगना रनौत जीतीं. उन्हें 5 लाख 37 हजार 022 वोट मिले और उन्होंने 74 हजार 755 वोटों के अंतर से कामयाबी हासिल की. 


उधर, हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर फिर जीतने में कामयाब हुए. उन्हें 6 लाख 7 हजार 68 वोट मिले और उन्होंने 1 लाख 82 हजार 357 मतों के अंतर से सफलता हासिल की. शिमला सीट भी बीजेपी की झोली में गई. यहां से सुरेश कुमार कश्यप को 5 लाख 19 हजार 748 वोट मिले और वो 91 हजार 451 वोटों के मार्जिन से विजेता घोषित हुए.


हिमाचल में कांग्रेस उम्मीदवारों को कितने वोट?


हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोट मिले. हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 4 लाख 24 हजार 711 वोट मिले. कांगड़ा सीट के परिणाम को अगर देखें तो यहां पर कांग्रेस के आनंद शर्मा के खाते में 3 लाख 80 हजार 898 वोट आए. शिमला सीट पर कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 4 लाख 28 हजार 297 वोट मिले.


ये भी पढ़ें: Himachal Election Result 2024 Live: मंडी की क्वीन बनीं कंगना रनौत, जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न