Himachal Board 12th Result: हिमाचल में 12वीं के नतीजे घोषित, कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान प्रदेश में टॉपर
Himachal Board Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा. बीते साल के मुकाबले इस साल गिरावट दर्ज की गई है.
![Himachal Board 12th Result: हिमाचल में 12वीं के नतीजे घोषित, कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान प्रदेश में टॉपर Himachal Board 12th Class Result declared Kamakshi Sharma and Chhaya Chauhan topper ANN Himachal Board 12th Result: हिमाचल में 12वीं के नतीजे घोषित, कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान प्रदेश में टॉपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/578d65e4f1cc1a4c7660377a45dccd691714395807061340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Board 12th Class Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा. बीते साल के मुकाबले इस साल 5.64 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल यहां परीक्षा परिणाम 79.7 फीसदी था. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पहली बार रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. सिर्फ 25 दिन के समय में ही परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
ऑल ओवर टॉपर कमाक्षी और छाया चौहान
हिमाचल बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में जिला कांगड़ा के तहत आने वाले बैजनाथ की कमाक्षी और जिला कुल्लू के बजौरा के स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल की छाया चौहान ऑल ओवर टॉपर बनी हैं. दोनों ने 98.80 फीसदी अंक हासिल कर परीक्षा टॉप की है. दोनों ही छात्राएं साइंस स्ट्रीम से हैं. इसके अलावा 490 अंक हासिल कर हर्षिता आर्ट्स और शाव्य शर्मा कॉमर्स की टॉपर बनी हैं. कामाक्षी शर्मा की मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है जबकि पिता भारत भूषण दुकान चलाते हैं.
13 हजार 276 की कंपार्टमेंट
12वीं क्लास की मेरिट में पहले 10 स्थान पर सरकारी स्कूल की सात छात्राएं और तीन छात्र शामिल हैं. इसके अलावा टॉपर में 23 लड़कियां और आठ लड़के शामिल हैं. 12वीं क्लास में कुल 85 हजार 777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 9 हजार 103 फेल हुए, जबकि 13 हजार 276 की कंपार्टमेंट आई. कुल परीक्षार्थियों में 43 हजार 964 लड़कियां और 41 हजार 575 लड़के शामिल हैं.
85 हजार 777 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में टॉप 10 में कुल 41 छात्र और छात्राएं शामिल हैं. इनमें 30 छात्राएं शामिल हैं. कुल 41 टॉपर में से 31 प्राइवेट स्कूल, जबकि सरकारी स्कूल के सिर्फ 10 ही छात्र-छात्राएं शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष और जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस बार 85 हजार 777 परीक्षार्थियों ने 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. इनमें 63 हजार 092 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)