Himachal Unemployment: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की के सातवें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की. विधायकों ने मुख्यमंत्री के पहले बजट को झूठ और दूसरे बजट को लूट वाला बताया. राज्य सरकार के खिलाफ सदन के बाहर नारेबाजी करने के बाद बीजेपी विधायक दल के नेता जयराम ठाकुर ने सदन में भी यह मामला उठाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे.
उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने की बात कही थी. सरकार को बताना चाहिए कि इस गारंटी का क्या हुआ? इस दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी भी की. सदन में हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को अपनी कुर्सी से खड़ा होकर सबको शांत करवाना पड़ा.
सुक्खू सरकार देगी रोजगार?
इसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे सत्ता में पांच साल के लिए आए हैं. कांग्रेस में गारंटी पत्र और घोषणा पत्र अलग-अलग जारी किए थे. प्रदेश में अभी 30 हजार रोजगार दिए जा रहे हैं और अन्य 70 हजार लोगों को रोजगार वक्त आने पर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह आने वाले पांच साल में पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. इनमें एक लाख रोजगार सरकारी क्षेत्र में होंगे.
नेता प्रतिपक्ष का सीएम सुक्खू पर तंज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सरकार कह रही है की घोषणा पत्र गारंटी पत्र अलग-अलग है. नेता प्रतिपक्ष ने तंज करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री को बिना पूछे ही उस वक्त घोषणा पत्र बना दिया, तो वह बता दें. बीजेपी साथ देने के लिए तैयार है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह मान लेना चाहिए कि जिन्होंने यह घोषणा पत्र तैयार किया, वह अब यहां है ही नहीं.
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार दोबारा स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से जारी किया गया गारंटी पत्र और घोषणा पत्र अलग-अलग था. पांच साल में सरकार पांच लाख रोजगार देगी. इनमें एक लाख सरकारी नौकरी होगी. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में 10 हजार पद और पुलिस विभाग में 1 हजार 261 पद भरे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस संदर्भ में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए विस्तृत जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल की सड़कों पर 22 लाख से ज्यादा गाड़ियों का बोझ, बीते दो साल में खरीदे गए इतने वाहन