Himachal Budget: क्या सुक्खू सरकार पर हावी है अफसरशाही? बजट में CM से छूट गया अहम एलान, मंत्री विक्रमादित्य सिंह नाराज
Himachal Pradesh Budget: हिमाचल का बजट पेश होने के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लापरवाही की वजह से कई वर्गों का जिक्र बजट में छूट गया.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री इस बजट को सर्व स्पर्शी बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनकी सरकार के ही मंत्री इस बजट में कुछ वर्गों का ऐलान छूट जाने से नाराज हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बजट में जिन वर्गों का जिक्र अधिकारियों की लापरवाही की वजह से छूट गया है, उसका उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री से इस विषय पर उन्होंने चर्चा भी की है. जल्द ही इस विषय में विधानसभा में सीएम स्थिति स्पष्ट करेंगे. इसके लिए उन्होंने सीएम सुक्खू का आभार व्यक्त किया है.
जानकारी के मुताबिक, 17 फरवरी को मुख्यमंत्री की ओर से साल 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट में लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्कर का मानदेय बढ़ाने की घोषणा नहीं हुई. इसी के चलते लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह नाराज हैं. शुक्रवार को लोक निर्माण मंत्री ने विधानसभा परिसर के बाहर पहुंचे मल्टी टास्क वर्कर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन बजट में उनका मानदेय बढ़ाने का जिक्र ही नहीं आया.
पहले भी अधिकारियों के खिलाफ मुखर रहे हैं विक्रमादित्य सिंह
यह पहली बार नहीं है, जब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने खुलकर सोशल मीडिया के जारी अपनी राय रखी हो. वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं. खुले मंच से भी वे अधिकारियों की लापरवाही का मामला मीडिया के समक्ष उठाते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आपदा के दौरान भी एक बयान में कहा था कि हिमाचल प्रदेश का बॉर्डर क्रॉस करते ही कुछ अधिकारी उनकी ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को बदल देते हैं. जो प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के पास लेकर जाना चाहते थे, उसे अधिकारी ने बदल दिया.
इस पर भी लोक निर्माण मंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी और मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाया था. अब एक बार फिर उनके विभाग के कर्मियों का जिक्र बजट में न आने की वजह से उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि संदर्भ में उनके सीएम से बात हो चुकी है और वे इसकी घोषणा बजट सत्र में बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का पांचवा दिन आज, जानें- दिन भर क्या रहेगा खास?