हिमाचल बजट: किसानों को तोहफा, दूध की कीमतों में 6 रुपये का इजाफा, धार्मिक पर्यटन पर फोकस
Himachal Budget 2025: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार (17 मार्च) को बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी मुआवजा रोकने के कारण वित्त वर्ष 2025-26 वित्तीय चुनौतियों से भरा है.

Himachal Budget 2025: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट 2025-26 में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोमवार (17 मार्च) को गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की.
गाय के दूध की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
किसानों के लिए और क्या है खास?
सीएम ने कहा कि प्राकृतिक रूप से कच्ची हल्दी उगाने वाले किसानों को 90 रुपये प्रति किलोग्राम का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. उन्होंने कहा, ''वित्त वर्ष 2026 में 1 लाख किसानों को प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के अंतर्गत लाने का लक्ष्य है. अब तक करीब 1.58 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है.''
गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 17, 2025
हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/K5fsy2OuCS
धार्मिक पर्यटन
सुक्खू ने विधानसभा में बजट भाषण में कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की खोज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजस्व घाटा अनुदान कम करने, जीएसटी मुआवजा रोकने के कारण वित्त वर्ष 2025-26 वित्तीय चुनौतियों से भरा है.
लोन पर क्या बोले सीएम?
सीएम ने इस दौरान बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार को भी निशाने पर लिया. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए लोन का लगभग 70 प्रतिशत पिछली सरकार द्वारा लिए गए लोन और ब्याज के भुगतान पर खर्च किया गया.
समृद्ध राज्य बनाएंगे- सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुक्खू ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''आज हिमाचल प्रदेश का स्वर्णिम बजट प्रस्तुत कर रहा हूं. यह आत्मनिर्भर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने वाला होगा और प्रदेश की प्रगति को गति देगा.''
उन्होंने कहा, ''सवा साल में हमारी सरकार ने जनता के विश्वास को पुनः स्थापित किया है और विकास के नए प्रतिमान गढ़े हैं. जनता के सहयोग और आशीर्वाद से हम हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाएंगे.''
Himachal Weather: हिमाचल में फिर बिछ गई बर्फ की चादर, अगले सप्ताह इन इलाकों में होगी बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

