Himachal News: 'नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी को...' राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप
Himachal Pradesh News: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेस सुक्खू पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना चुकी है.
![Himachal News: 'नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी को...' राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप Himachal By Election 2024 BJP President Rajeev Bindal Allegation on Sukhvinder Singh Sukhu Congress ANN Himachal News: 'नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी को...' राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/059709dbab65081bdabe2f04c88b42601720350623504651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News Today: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बीते 18 महीने में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को गाली देती है. जनता सच्चाई जानती है कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गए हैं.
'जनहित के मुद्दे उठाने वाले MLA प्रताड़ित'
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने उन विधायकों को प्रताड़ित करने का काम किया, जिन्होंने जनहित के मुद्दे उठाए. डेढ़ साल में ही 30 हजार करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी राज्य में विकास नहीं हुआ है."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद सिर्फ और सिर्फ संस्थान बंद करने का काम किया. इसके अलावा राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. आज प्रदेश में माफिया अपने पैर पसार रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे सब कुछ देख रही है."
'कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर'
प्रदेश की सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ. बिंदल ने कहा, "तीन विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस धनबल का इस्तेमाल कर रही है. यह चुनाव कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि कांग्रेस की सरकार लड़ रही है."
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, "कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से बैकफुट पर है. इसी वजह से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. आज चुनाव में सरकारी अधिकारी आगे हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता पीछे हैं."
'कर्मचारियों को डराया जा रहा है'
राजीव बिंदल ने कहा, "प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रांसफर के नाम पर डराया-धमकाया जा रहा है. स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यापारियों में भी डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है."
ये भी पढ़ें: हिमाचल की तीन सीटों पर 10 जुलाई को होंगे उपचुनाव, मतदान टाइमिंग के साथ जानें EC का यह खास नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)