Himachal Bypoll 2024: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने इन सीटों पर 2 नए चेहरों को दिया मौका, जानें- किसे मिला टिकट?
Himachal Assembly By-Election: हिमाचल में कांग्रेस ने देर रात 2 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है. 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, जिसमें से इन 2 सीटों पर नए चेहरों को मौका मिला है.
Himachal Pradesh Bypoll 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा उपचुनावों की भी सरगर्मियांज हो गई हैं. छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार देर रात 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद के नाम पर मुहर लगाई है. कांग्रेस की तरफ से दोनों जगह से नए चेहरों को मौका दिया गया है.
कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर से होगा अनुराधा का मुकाबला
लाहौल स्पीति से कांग्रेस की उम्मीदवार अनुराधा राणा का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक रवि ठाकुर से होगा. वहीं बीजेपी से बगावत का एलान कर चुके रामलाल मारकंडा को अब कांग्रेस से भी टिकट मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है. ऐसे में रामलाल मारकंडा अगर लाहौल स्पीति से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. अनुराधा राणा लाहौल स्पीति से जिला परिषद सदस्य व चेयरमैन हैं. इसके साथ धर्मशाला सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है. कल मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से होगा सुभाष चंद का मुकाबला
हमीरपुर जिले में बड़सर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से सुभाष चंद को टिकट दिया गया है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट से कांग्रेस से बागी पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल मैदान में हैं. सुभाष चंद जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष है. इसके अलावा वे बड़सर वार्ड से जिला परिषद सदस्य, कलवाड पंचायत से प्रधान और बिझड़ी वार्ड से BDC सदस्य भी रह चुके हैं.
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इस वजह से पार्टी की तरफ से इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. स्पीकर की तरफ से इन विधायकों की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से 16 मार्च इन सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- 'फसली बटेर की तरह चुनाव में किस्मत आजमा रहीं कंगना रनौत...', कांग्रेस नेता जगत सिंह नेगी का निशाना