Himachal Pradesh Politics: हिमाचल के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम जनता कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से पूरी तरह परेशान हो चुकी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि ऐसे में तीनों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत निश्चित हैं. 


जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस सरकार अपनी सत्ता का जमकर दुरुपयोग कर रही हैं. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशियों को भी गलत तरीके से डराने-धमकाने की कोशिश की गई है. यही नहीं, कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहते हुए वोटरों को तक को भी डराया है.


नेता प्रतिपक्ष ने लगाए सत्ता के दुरुपयोग के आरोप


केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हिमाचल प्रदेश के कई व्यापारियों पर कार्रवाई की हैं. ये कार्रवाई गलत तरीके से धन अर्जित करने को लेकर की गई है. दावा किया जा रहा है कि जिन व्यापारियों पर कार्रवाई हुई है, वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी हैं. विपक्ष का भी आरोप है कि सरकार गलत तरीके से धन अर्जित करने में व्यापारियों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि ये पूरा मामला फिलहाल जांच के दायरे में है, लेकिन प्रदेश में गलत तरीके से अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है.


कांग्रेस पार्टी के जुड़े व्यापारियों से तार


जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पांच साल तक सत्ता में रहते हुए कभी बदले की भावना से काम नहीं किया, लेकिन मौजूदा सरकार एक बार फिर बदले की भावना से काम करने में लगी हुई है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के कार्रवाई को लेकर कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. केंद्रीय एजेंसियों ने कुछ व्यापारियों पर कार्रवाई की है, जिनके तार कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने की बात सामने आ रही है.


कांग्रेस आलाकमान ने किया नेतृत्व परिवर्तन का वादा 


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए भी प्रदेश में 61 सीटों पर कांग्रेस की हार हुई. 61 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को लीड मिली, जबकि कांग्रेस के मंत्री और विधायक लीड नहीं दिला सके. मुख्यमंत्री खुद अपने इलाके से लीड दिलाने में नाकाम रहें.


उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान अपनी सत्ता बचाने पर ही है. कांग्रेस के कई नेता जो दूसरे रास्ते पर चल पड़े थे, उन्हें यही कहकर वापस लाया गया है कि जल्द ही प्रदेश में नेतृत्व का परिवर्तन होगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि वास्तव में प्रदेश को नेतृत्व परिवर्तन की नहीं, बल्कि सत्ता परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस की न तो कोशिश की थी और न ही भविष्य में होगी. 


ये भी पढ़े: Himachal Bypoll 2024: हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह नौ तक कितनी हुई वोटिंग?