Himachal By Election 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज मंगलवार (14 मई) को आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन धर्मशाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया.
सुधीर शर्मा के नामांकन दाखिल करने के लिए विशेष तौर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हमीरपुर से धर्मशाला पहुंचे. अनुराग ठाकुर ने जनता से लोकसभा चुनाव में चौका और विधानसभा चुनाव में छक्का लगाने का आग्रह किया. नामांकन दाखिल करने के बाद सुधीर शर्मा ने जोरावर स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.
मां के पैर छूकर मंच पर चढ़े सुधीर शर्मा
जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर जाने से पहले सुधीर शर्मा ने अपनी मां निर्मला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सुधीर शर्मा की मां के पैर छुए.
जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि उनकी लड़ाई सीधी सरकार से है. सुधीर शर्मा ने कहा आज तक किसी भी सरकार से उनका कोई व्यक्तिगत काम नहीं रहा. यह सिर्फ धर्मशाला के मान-सम्मान की लड़ाई है.
'सीएम सुक्खू ने झटक दिया था मेरा हाथ'
बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहीं जोरवार स्टेडियम में एक बड़ी रैली का आयोजन हुआ था. उस वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबका हाथ पकड़ा, लेकिन उनका हाथ झटक दिया. सुधीर शर्मा ने कहा कि आज यह देखना दिलचस्प है कि राज्य सरकार की कैसी हालत हो चुकी है.
जीत को लेकर सुधीर शर्मा का दावा
सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह फिल्म ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा कि आज की यह विशाल जनसभा बड़ा इशारा कर रही है, लेकिन अभी मेहनत करने के लिए 16 दिन बाकी है. आने वाले 16 दिन धर्मशाला का भविष्य तय करेंगे.
धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि 1 जून को जब जनता वोट डालने जाएं, तो दोनों ईवीएम पर कमल का ही बटन दबाएं. उन्होंने कहा कि एक वोट लोकसभा चुनाव में राजीव भारद्वाज और दूसरा वोट विधानसभा उपचुनाव में सुधीर शर्मा के लिए होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Nomination: मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने किया नामांकन, विक्रमादित्य सिंह से होगा मुकाबला