Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव है. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में 10 जुलाई को वोटिंग होनी है. उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम गया. देहरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. यहां उनका मुकाबला भाजपा के होशियार सिंह के साथ है. होशियार सिंह देहरा में धरती पुत्र का नारा देकर चुनाव लड़ रहे हैं. 


वहीं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी भी खुद को देहरा की बेटी बता रही हैं. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी के यहां चुनाव लड़ने की वजह से यह हॉट सीट बनी हुई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी को बाहरी बताया. साथ ही यह भी पूछा कि जनता अपने विधायक को आखिर कहां ढूंढेगी. इस पर कमलेश ठाकुर ने पलटवार किया.


'मेरा पता- कमलेश ठाकुर पत्नी मुख्यमंत्री'


कमलेश ठाकुर ने कहा- 'मेरा और मुख्यमंत्री का कोई बिजनेस नहीं है. हमने कनाडा और मुंबई भी नहीं जाना है. मेरा पता कमलेश ठाकुर पत्नी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश है. देहरा मेरा घर है, सब कुछ यहीं हुआ. देहरा में मुख्यमंत्री कार्यालय खुलेगा, नादौन की तरह सरकारी स्टाफ बैठेगा. लोगों को काम करवाने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.


पूर्व निर्दलीय विधायक ने अपने रिजॉर्ट के निर्माण में सरकारी धन लगाया और लोगों के लिए आये बिजली के खम्भे भी अपने यहां लगवा लिए. मैं अगर काम करूंगी तो ए वन सर्टिफिकेट मिलेंगे और नहीं करूंगी तो डैश-डैश. इसलिए मेरा आपसे वादा है कि देहरा की सूरत बदल दी जाएगी. विकास में पिछड़ापन 15 जुलाई के बाद खत्म हो जाएगा'.


होशियार सिंह ने जनता से झूठ कहा- कमलेश ठाकुर 


कमलेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह देहरा की जनता के साथ साढ़े छह साल से कोरा झूठ बोलते आ रहे हैं. पूर्व विधायक ने जनता के साथ वादा किया था कि विधायक के तौर पर मिलने वाला वेतन जनता में बांटूंगा, लेकिन उन्होंने फूटी कौड़ी लोगों को नहीं दी. उनका वादा देहरा की जनता को बरगलाकर वोट लेने के लिए ही था. पूर्व विधायक जनता से और भी कई झूठे वादे किए हैं. वह वोट बटोर कर मुंबई और कनाडा ही रहते थे. 


देहरा में पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में


बता दें कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से कमलेश ठाकुर और बीजेपी से होशियार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 84 हजार 694 सामान्य और 1 हजार 826 सेवा अहर्ता मतदाता हैं. यहां मतदान केंद्रों की संख्या 100 है.


इसे भी पढ़ें: 'कमलेश ठाकुर को जिताओ, विधायक के साथ CM भी पाओ', मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनता को दिया गजब का ऑफर