Himachal By Poll 2024: 'BJP की जीत पक्की, कांग्रेस कर रही जासूसी', जयराम ठाकुर का निशाना
Himachal By-Election 2024: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग छिड़ी हुई है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
![Himachal By Poll 2024: 'BJP की जीत पक्की, कांग्रेस कर रही जासूसी', जयराम ठाकुर का निशाना Himachal Bypoll 2024 BJP Jairam Thakur targets CM sukhvinder singh sukhu Himachal By Poll 2024: 'BJP की जीत पक्की, कांग्रेस कर रही जासूसी', जयराम ठाकुर का निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/83400965c598c84e4ca7592562eee6261720530591627998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए चल रहे प्रचारों का सिलसिला सोमवार को थम गया. इस बीच भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव में अपनी जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही हैं. नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुई है. प्रदेश में सत्ता के होने के बावजूद कांग्रेस को लोकसभा की चारों सीट पर हार मिली.
जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी जो उपचुनाव होने जा रहे हैं, उसमें भी यही नजारा दिखाई देता नजर आ रहा है. प्रदेश की सरकार पूरे दबाव में चुनाव करा रही हैं. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके लोगों को धमकियां दी जा रही हैं. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. अनावश्यक रूप से उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी की करवाई जासूसी - जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ. साथ ही मैं इस बात को देखकर हैरान हूं कि हमारी पार्टी के जो कैंडिडेट हैं, उनकी जासूसी कराई जा रही है. हमारे एक विधायक ने बताया कि, जहां मुख्यमंत्री की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, वहां उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, इससे उनकी जान को खतरा है. कांग्रेस ने ऐसी स्थिति हिमाचल प्रदेश में पैदा कर दी है, फिर भी मेरा मानना है कि हम तीनों सीटों पर जीतेंगे.
सुक्खू सरकार ने तोड़ी भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं - नेता प्रतिपक्ष
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है, जो जांच का विषय है.
एक्साइज पॉलिसी में भी बड़े-बड़े लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. टेंडर का लाभ किसी खास कंपनी, पार्टी और व्यक्ति को दिया जा रहा है. इन सब को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जवाब मांगा जाता है, तो वो खामोश रहते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने किया राहुल गांधी पर वार
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि पूरा नॉर्थ ईस्ट कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में जल रहा था. तमिलनाडु और केरल में बहुत लोगों की हत्या हुई. उन पर भी उन्हें चिंता व्यक्त करनी चाहिए. राहुल गांधी मणिपुर को लेकर जो कुछ भी कह रहे हैं, वो सिर्फ राजनीतिक मकसद के लिए कह रहे हैं.
ये भी पढ़े: हिमाचल के इन चार जिलों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका, फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए क्या है जरूरी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)