Himachal Bypoll: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रतिभा सिंह की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोलीं?
Himachal Pradesh Bypoll Result: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां बीजेपी को करारा झटका लगा है क्योंकि कांग्रेस तीन में से दो सीटें नालागढ़, देहरा में जीत गई है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों पर कराए गए उपचुनाव में कांग्रेस को दो पर जीत हासिल हुई है. इस बीच कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) का बयान आया है और उन्होंने कहा कि नतीजों से सीधा मतलब है कि लोगों का मन अब मोदी की सरकार से उब गया है और लोग मानते हैं कि कांग्रेस को सत्ता में लाना है.
प्रतिभा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''अच्छे रिजल्ट हैं. जहां पर पूरे देश की बात है जहां-जहां गठबंधन की सरकार है उसके फेवर में ही लोगों ने वोट किया है. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है. वहां भी कांग्रेस लीड कर रही है. इसका सीधा मतलब है कि लोगों का मन अब मोदी की सरकार से उब गया है. जिस तरह का प्रलोभन और आशा दी गई उस पर बीजेपी खरी नहीं उतर पाई.''
#WATCH | Shimla: On assembly by-poll results, Himachal Pradesh Congress President Pratibha Singh says, "We have performed well on all three seats and we are confident of winning them. People have voted in favour of the INDIA alliance. Congress is leading even on the two seats of… pic.twitter.com/2k9xmVsDEY
— ANI (@ANI) July 13, 2024
कांग्रेस ही कर सकती है जनता का भला- प्रतिभा सिंह
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रतिभा सिंह ने कहा, ''मैंने बार बार कहा है चाहे महंगाई की बात हो या फिर रोजगार देने की बात थी. आप (बीजेपी) कहते रहे कि हर खाते में 15 लाख आएंगे, लोगों ने आपको जिताया लेकिन 10 सालों में आपने क्या किया. वह सब जनता के दरबार में है. आपके नोटबंदी का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा. लोगों को संघर्ष करना पड़ा. इ लोगों के मन में था कि कांग्रेस को लाना और जिताना है क्योंकि यही एक पार्टी है जो जनता का भला कर सकती है.'' प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने अपने वादे के अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया है.
बता दें कि कांग्रेस उपचुनाव के तहत देहरा और नालागढ़ सीट जीत गई है. हमीरपुर में बीजेपी को जीत मिली है.