Anirudh Singh Profile: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के मंत्रिमंडल विस्तार में युवा विधायक अनिरुद्ध सिंह को भी जगह मिली है. कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र (Kasumpti Assembly Seat) से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाले अनिरुद्ध सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल के युवा मंत्रियों में से एक हैं. जिला परिषद के तौर पर अपने सियासी सफर की शुरुआत करने वाले अनिरुद्ध सिंह आज हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य बने हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अनिरुद्ध सिंह ने बीजेपी के कद्दावर नेता सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) को 8 हजार 655 से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी है.


कसुम्पटी विधानसभा सीट पर देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी प्रचार किया था, लेकिन बावजूद इसके अनिरुद्ध सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई. 27 जनवरी 1977 को शिमला में जन्मे अनिरुद्ध सिंह मौजूदा वक्त में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं. वे हिमाचल यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे. अनिरुद्ध सिंह शिमला संसदीय क्षेत्र और राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के समन्वयक भी रहे हैं. साल 2005 में उन्होंने पहली बार जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ा और चमियाना वॉर्ड से जीत हासिल की.


शिमला जिला परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं अनिरुद्ध सिंह
साल 2011 से साल 2013 तक अनिरुद्ध सिंह शिमला जिला परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह ने साल 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और इसके बाद से वह लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह साल 2012 में अधिनस्थ विधायी कमेटी के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा वे अधिनस्थ विधायी और नियम कमेटी के भी सदस्य रहे.


कांग्रेस ने कसुम्पटी को पहली बार दिया मंत्री पद
50 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब कांग्रेस ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक को मंत्री बनाया गया है. आज तक कांग्रेस पार्टी ने यहां से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया था. आखिरी बार साल 1998 में बीजेपी से रूप दास कश्यप धूमल सरकार के दौरान शहरी विकास मंत्री रहे. यह नौवीं बार है, जब कसुम्पटी में कांग्रेस का विधायक जीत कर आया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने करीबी 46 साल के अनिरुद्ध सिंह को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. अनिरुद्ध सिंह के मंत्री बनने से न केवल कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का सूखा खत्म हुआ, बल्कि उनके समर्थकों में भी जश्न का माहौल है.


ये भी पढ़ें- Himachal News: 10 सीट पर जीत दिलाने वाले कांगड़ा को मिला सिर्फ एक मंत्री, तीसरे CM के साथ मिनिस्टर के तौर पर काम करेंगे चंद्र कुमार