Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार मार्च महीने में खत्म हो सकता है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस की 10 गारंटियों को लेकर हुई बैठक के बाद राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के बाद इस बारे में विचार विमर्श किया जाएगा.

 

मार्च में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक रायपुर में होने जा रहा है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसके संकेत खुद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दिए हैं. अगर हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होता है, तो कई विधायकों का इंतजार खत्म होगा. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल तीन पद खाली पड़े हुए हैं. कई वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने का इंतजार है. अगर मार्च महीने में कैबिनेट का विस्तार होता है, तो 14 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र ने पूरा मंत्रिमंडल सदन में बैठेगा.

 

इन विधायकों का इंतजार खत्म होने की संभावना

 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे ज्यादा चर्चा धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी के साथ ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन की है. हालांकि इस बीच कांग्रेस को जातीय समीकरण साधना भी बड़ी चुनौती रहने वाली है. यह तीनों नेता ही ब्राह्मण समाज से संबंध रखते हैं. ऐसे में किसी अन्य विधायक को भी मंत्री पद में मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है या किसी का नाम फिर सूची से बाहर हो सकता है.

 

लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रही कांग्रेस

 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महाधिवेशन कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है. इस महाधिवेशन में कांग्रेस न सिर्फ लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेगी बल्कि 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में इस महाधिवेशन में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी. साथ ही इस महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की भी संभावना है. अगर ऐसा हुआ, तो कांग्रेस मे 26 साल बाद सीडब्ल्यूसी के चुनाव होंगे.