Himachal News: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने वाला है. इसी विस्तार के इंतजार में आठ महीने का वक्त भी बीत चुका है. बावजूद इसके प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होने का नाम ही नहीं ले रहा. अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने अपने दिल्ली दौरे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश में संभावित मंत्रियों की धुकधुकी एक बार फिर बढ़ गई है. हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में आई आपदा के लिए केंद्र से सहायता मांगने के लिए गए थे.
क्यों रुका है मंत्रिमंडल विस्तार?
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पार्टी आलाकमान को भी हिमाचल प्रदेश के नुकसान से अवगत करवाया, लेकिन इस सबके बीच प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट ने भी एक बार फिर जोर पकड़ा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नजदीकी लोगों का कहना है कि फिलहाल आपदा के बीच सीएम सुक्खू मंत्रिमंडल विस्तार के पक्ष में नहीं है, लेकिन फिर भी मंत्रिमंडल विस्तार की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद भी कहते रहे हैं कि प्रदेश में कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. हालांकि आपदा के बीच विस्तार कर कांग्रेस अपने खिलाफ भाजपा को एक और मुद्दा नहीं देना चाहेगी.
संभावित मंत्रियों की टेंशन फिर बढ़ी
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में कुल तीन पद खाली पड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिलाकर मंत्रिमंडल में फिलहाल नौ सदस्य हैं. प्रदेश में मंत्रियों की संख्या 12 हो सकती है. ऐसे में प्रदेश के संभावित मंत्रियों को लगातार इस विस्तार का इंतजार है. मंत्रियों से भी कई गुना ज्यादा उनके समर्थक इस इंतजार में बैठे हुए हैं. धर्मशाला से सुधीर शर्मा, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, जयसिंहपुर से यादविंदर गोमा, सुजानपुर से राजिंदर राणा और ज्वालामुखी से संजय रतन मंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसके अलावा अभी विधानसभा उपाध्यक्ष और चीफ व्हिप की नियुक्ति भी की जानी है. नई नियुक्तियों के लिए आलाकमान के आशीर्वाद के साथ मुख्यमंत्री की पसंद अहम भूमिका निभाने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि व्यवस्था परिवर्तन वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू किस विधायक की किस्मत में परिवर्तन करते हैं.
ये भी पढ़ें:- Himachal News: हिमाचल में दिखने लगा डीजल पर VAT बढ़ोतरी का असर, ट्रक यूनियन ने बढ़ाया माल ढुलाई भाड़ा