Himachal Cabinet Expansion: कौन हैं सुक्खू कैबिनेट के नए सदस्य यादविंदर गोमा? पहली बार बने मंत्री
Himachal Cabinet Expansion News: एक साल के लंबे इंतजार के बाद सुक्खू सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. इसमें यादविंदर गोमा को भी जगह मिली है. उनके पिता भी विधायक रह चुके हैं.
Cabinet Minister Yadvinder Goma: साल 1986 में जन्मे यादविंदर गोमा को हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री जगह मिली है. लंबे वक्त से उनका नाम चर्चाओं में चल रहा था. वह अपना पहला चुनाव साल 2012 में जीते थे. उस वक्त यादविंदर गोमा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सबसे युवा विधायक थे. उनके पिता मिल्खी राम गोमा भी विधायक रह चुके हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई कर चुके यादविंदर गोमा साल 2022 में दूसरी बार विधायक बने हैं. गोमा हिमाचल मंत्रिमंडल में न सिर्फ अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि वह जिला कांगड़ा का भी प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बाद वह कांगड़ा से दूसरे मंत्री हैं.
पहली बार मंत्री बने हैं यादविंदर गोमा
16 विधानसभा क्षेत्र वाले सबसे बड़े जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले यादविंदर गोमा साल 2010 से लेकर साल 2015 तक जयसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. साल 2011 से साल 2014 तक राज्य राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के महासचिव रहे. साल 2019 से लेकर साल 2021 तक गोमा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अब वे पहली बार कैबिनेट मिनिस्टर बने हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चाहते थे कि मंत्रिमंडल में कम से कम दो अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखने वाले सदस्यों को जगह दी जाए. उनसे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखते हैं. इस लिस्ट में गोमा अब दूसरे मंत्री होंगे.
मंत्री बनने के बाद गोमा ने क्या कहा?
मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद यादविंदर गोमा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया. गोमा ने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. गोमा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास को तेजी से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा.