Himachal Pradesh Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को होने जा रही है. बैठक दोपहर 12 शुरू होगी. यह बैठक शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में होगी. मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक 20 सितंबर को हुई थी. अब एक महीने से ज्यादा का वक्त भी जाने के बाद मंत्रिमंडल की यहां बैठक होने जा रही है.


बैठक में कई अहम एजेंडा पर होनी है चर्चा 


हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा कई विभागों में नए पदों का भी सृजन होगा. मंत्रिमंडल की इस बैठक में जनहित से जुड़े कई एजेंडा चर्चा के लिए ले जाएंगे और चर्चा के बाद इसे कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी.


हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद यह हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दीपावली से पहले आम जनता को सौगात भी दे सकते हैं. त्योहार से पहले जनता को ऐसी उम्मीद भी है. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों की कई लंबित मांगों में से कुछ मांगों को पूरा भी किया था.


CM सुक्खू ने 11 अक्टूबर को की थी घोषणा


बता दें कि दशहरे से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि अक्टूबर महीने की सैलरी और पेंशन दिवाली के त्योहार से पहले ही खाते में डाल दी जाएगी. कर्मचारियों को वेतन और पेंशनर्स को पेंशन अक्टूबर महीने की 28 तारीख को ही मिल जाएगी, जबकि यह वेतन नवंबर महीने में मिलना था. राज्य सरकार ने यह फैसला दीपावली के त्योहार के मद्देनजर किया.


इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चार फीसदी डीए की किस्त देने की भी घोषणा की. यह किस्त 1 जनवरी, 2023 से देय है. राज्य में सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स के मेडिकल री-इंबर्समेंट भी कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के पेंशनर्स को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने 75 साल और इससे ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स एकमुश्त एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा. डीए और मेडिकल बिल के भुगतान से सरकारी खजाने पर 600 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें: CM सुक्खू ने 6 देशों को हिमाचल में निवेश के लिए किया आमंत्रित, जानें- किन क्षेत्रों में आनी है बड़ी इन्वेस्टमेंट?