शिमला मस्जिद विवाद के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग 20 सितंबर को, किन फैसलों को मिल सकती है मंजूरी?
Himachal News: शिमला में मस्जिद को लेकर हुए विवाद के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग 20 सितंबर को होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Himachal Pradesh Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 20 सितंबर को होगी. बैठक का वक्त दोपहर 12 बजे तय हुआ है. यह बैठक शिमला स्थित राज्य सचिवालय में होगी. मंत्रिमंडल के बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. शिमला में मस्जिद विवाद के बाद यह राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक है.
ऐसे में इस एजेंडा पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में प्रमुखता से चर्चा होगी. हिमाचल प्रदेश में नए सिरे से वेंडर पॉलिसी भी तैयार होनी है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से कमेटी का गठन होगा. कमेटी में सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के सदस्य भी शामिल किए जाएंगे. राज्य सरकार इस संबंध में पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को अधिकृत कर चुकी है.
कई अहम एजेंडा पर होनी है चर्चा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा पर भी चर्चा होनी है. मंत्रिमंडल की इस बैठक में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई नए संस्थान खोलने और उनमें पद सृजित के फैसले पर भी मोहर लगा सकती है. यही नहीं, कई अन्य पदों पर भर्ती के फैसलों पर भी मंत्रिमंडल अपनी मोहर लगा सकता है. मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार देर शाम तक चलने की संभावना है. विधानसभा के मानसून सत्र खत्म होने के बाद भी यह पहली बैठक है.
आम जनता को भी बैठक से कई उम्मीदें
27 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल की बैठक 25 अगस्त को हुई थी. राज्य विधानसभा के सत्र के दौरान भी मंत्रिमंडल की बैठक होती है. अमूमन यह बैठक विधानसभा परिसर में ही आयोजित होती है.
नियमों के मुताबिक, सत्र के दौरान होने वाली बैठकों की जानकारी पहले सदन को ही दी जाती है. सत्रावसान होने के बाद यह पहली बैठक होगी, जिसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान जनता के बीच रखेंगे. हर बार की तरह इस बार भी मंत्रिमंडल की इस बैठक से राज्य के बेरोजगार युवाओं को भी गई उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ें: 'हिमाचल बीजेपी ने PM मोदी को दिए गलत आंकड़े', CM सुक्खू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना